राजस्थान पुलिस की शर्मनाक करतूत: हत्यारे के मुंह पर पेशाब किया और प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल भरा

Published : Oct 03, 2023, 10:55 AM IST
Rajasthan Police

सार

राजस्थान के भिवाड़ी से शर्मनाक खबर सामने आई है। जहां एक हत्या के आरोपी पर पुलिस ने अत्याचारी की सारी हदें पार कर दीं। पहले तो आरोपी के मुंह पर पेशाब की, इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल छिड़क दिया।

जयपुर, राजस्थान के भिवाड़ी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मर्डर के मामले में गिरफ्तार आरोपी वकील ने पुलिस अधिकारी पर कस्टडी में प्रताड़ित और टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। वकील का कहना है कि वह इन सब से इतना ज्यादा परेशान हो चुका है कि उसे जान से मार दिया जाना चाहिए। अब इस पूरे मामले के बाद संबंधित पुलिस अधिकारी को अवकाश पर भेज कर मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है।

मेरा मर्डर कर दो या फिर मैं सुसाइड कर लेता हूं...

जब वकील पुरुषोत्तम को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तो वह मीडिया से रूबरू हुआ और कहा था कि पुलिस अधिकारी डीएसपी मुनेश मीणा ने कस्टडी में उसके हाथ और पैर बांधकर उसके मुंह पर पेशाब किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला। उसे इतना ज्यादा मारा गया कि नाक और मुंह से खून आने शुरू हो गए। इतना ही नहीं जब टॉयलेट करने के लिए जाता तब भी खून निकलता। 2 दिन तक तो टॉयलेट बंद रहा। अब मैं इन सब से बहुत परेशान हो चुका हूं या तो मेरा मर्डर कर दो या फिर मैं सुसाइड कर लेता हूं।

हरियाणा के सोहना में मर्डर का है मामला

आपको बता दे कि वकील पुरुषोत्तम सैनी को हरियाणा के सोहना इलाके से एक मर्डर के मामले में गिरफ्तार किया गया। वकील पुरुषोत्तम का आरोप है कि डीएसपी मुनेश ने बदला लेने के लिए उसके साथ मारपीट की और उसे झूठे मर्डर के मामले में फंसाया है। हकीकत में तो मूल एफआईआर में उसका नाम भी नहीं है उसका नाम भी बाद में जोड़ा गया और फिर उसे गिरफ्तार कर कस्टडी में उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया।

वकील मोहम्मद की पीट- पीटकर हत्या

दरअसल पुरुषोत्तम सैनी को 8 सितंबर को तिजारा इलाके में वकील मोहम्मद की पीट- पीटकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। मारपीट में मोहम्मद इतना ज्यादा घायल हो गया था कि 4 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद उसने दम तोड़ दिया था। वही यह पूरा मामला राजनीतिक मोड़ भी ले चुका है क्योंकि विधायक ने भी इस मामले में टिप्पणी की है कि रंजिश के चलते वकील के साथ इस तरह का बर्ताव किया गया। फिलहाल पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि हकीकत क्या है....

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट