
air india flight news : दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195 में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने नशे की हालत में महिला क्रू मेंबर के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। फ्लाइट टेकऑफ के कुछ समय बाद ही आरोपी यात्री ने बार-बार महिला स्टाफ को बुलाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और अनुशासनहीनता दिखाई।
महिला क्रू मेंबर ने इस घटना की जानकारी तुरंत सीनियर क्रू और पायलट को दी। इसके बाद फ्लाइट स्टाफ ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन यात्री का व्यवहार और ज्यादा आक्रामक होता गया। बताया जा रहा है कि उसने अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।
जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद क्रू मेंबर की शिकायत पर सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ ने आरोपी यात्री को विमान से बाहर निकाला और उसे तुरंत एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया गया। एयरलाइन की ओर से यात्री के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।