
rajasthan road accident : जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बेहद दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। हादसा दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे के पास स्थित आरटीओ कार्यालय के सामने हुआ, जहां हाईवे किनारे खड़े एक भारी भरकम कैंटर से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के रोहतक जिले के खेड़ी साद गांव निवासी यह परिवार मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहा था। रात करीब 12:15 बजे उनकी कार दौसा पहुंची और अचानक सामने खड़े कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और सवार लोग वाहन में बुरी तरह फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार को कैंटर से अलग किया गया और सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कैंटर को सड़क किनारे RTO की चेकिंग के कारण रोका गया था। हालांकि, वहां न तो कोई चेतावनी संकेत था और न ही पर्याप्त रोशनी, जिससे कार चालक को खड़े वाहन का अंदाजा नहीं लग पाया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल किया। मौके पर मौजूद कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान उनके परिजनों के आने पर ही पूरी तरह सुनिश्चित की जा सकेगी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह भी जांचा जा रहा है कि क्या RTO की लापरवाही इस हादसे के लिए जिम्मेदार है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। राजस्थान में इस तरह के हादसे आए दिन सामने आते रहते हैं। लेकिन इसके बाद भी ना तो प्रशासन अलर्ट हो रहा है और ना ही जनता…शहरी एरिया होने के बाद भी लोग फुल स्पीड में गाड़ियां ड्राइव करते हैं। जो मौत की वजह बन जाते हं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।