शादी के बाद रूम में सोने गए दूल्हा-दुल्हन लेकिन तभी हुआ ऐसा की मची चीख पुकार, नागौर की घटना ने उड़ाए होश

राजस्थान के नागौर शहर में हैरान करने वाली घटना हुई। शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्हे के साथ ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ की उसे हास्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। उसकी गर्दन में 26 टांके आए वहीं दुल्हन कुछ देर पहले ही उठ कर गई थी जिससे उसकी जान बच गई।

नागौर (nagaur news). राजस्थान के नागौर शहर से शॉक कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां निकाह के बाद कमरे में सोने गए दूल्हा-दुल्हन के साथ कुछ ही देर में बड़ी घटना हो गई। दूल्हे को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर है लेकिन करीब 1 महीने का बेड रेस्ट बताया गया है। जिस समय घटना हुई है उससे कुछ घंटे पहले दुल्हन बेड से उठ कर गई थी। मामला नागौर जिले के मकराना क्षेत्र के गोडाबास इलाके का है। पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई है और पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है।

नागौर में दूल्हे के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि 28 साल के इकराम की शादी 24 साल की जन्नत के साथ कल हुई थी। शादी के रिवाजों के बाद पति पत्नी अपने घर आ गए। शनिवार सवेरे रिवाज के अनुसार जन्नत अपने पिता के घर चली गई। दोपहर में इकराम कमरे में अकेला सो रहा था। इसी दौरान चीखने चिल्लाने की आवाज आई। परिवार के लोग अंदर गए तो देखा छत का पंखा टूट कर इकराम के ऊपर पड़ा था। उसकी गर्दन और हाथ पर गंभीर घाव हो रहे थे और पूरा पलंग खून से सन गया था।

छत से गिरे पंखे से कटी युवक की गर्दन

तुरंत इकराम को मकराना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसके 26 टांके आए हैं। पुलिस ने बताया कि इकराम पंजाब के अंबाला में मार्बल का काम करता है। इस हादसे की सूचना जैसे ही ससुराल पक्ष को लगी वहां से कई लोग अस्पताल में आ पहुंचे। देखते ही देखते अस्पताल में भीड़ लग गई। डॉक्टर का कहना था कि गनीमत रही जान नहीं गई, नहीं तो गले के नजदीक से गुजरने वाली खून की नसें कट गई है। जान भी जा सकती थी।

इकराम के पिता का कहना था कि पंखे को बदलवाने वाले थे, वह काफी पुराना हो गया था, लेकिन निकाह के दौरान इसका ध्यान ही नहीं रहा। गनीमत रही कि दुल्हन उस समय मौजूद नहीं थी नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था। उधर पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की अपने तरीके से जांच पड़ताल कर रही है।

इसे भी पढ़ें- MP में बड़ा हादसा: बारातियों से भरी गाड़ी पलटी, 5 की मौत और दर्जनों घायल..दूल्हा-दुल्हन खून से लथपथ 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit