ससुर की गंदी हरकतों से परेशान थी बहू: फिर बंद कमरे में महिला ने किया ऐसा कांड कि पहुंच गई जेल

Published : Feb 05, 2023, 04:37 PM ISTUpdated : Feb 05, 2023, 08:01 PM IST
shocking crime bikaner news Woman killed father in law after brutally beaten with sticks

सार

बीकानेर. राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां बीकानेर में एक बहू को इतना गुस्सा आया कि उसने लाठी से पीट-पीटकर ससुर की हत्या कर दी। इतना ही नहीं पूरी रात ससुर खून से लथपथ हालत में तड़पता रहा और वो सकून की नींद सोती रही। 

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीते दिनों एक कमरे में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पुत्रवधू को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बहू अपने ससुर की शराब की लत से परेशान थी। जिसने रात के समय कमरे में सो रहे अपने ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

रातभर ससुर खून से लथपथ तड़पता रहा और बही सोती रही

बीकानेर की नोखा पुलिस ने बताया कि 2 फरवरी को सूचना मिली कि विष्णु नगर निवासी पूनम सिंह अपने मकान के कमरे में मृत पड़ा मिला है। विश्व की पीट-पीटकर हत्या की गई है। मौके पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड से साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में संदेह हुआ कि किसी परिवार के सदस्य ने ही यह काम किया है। इसके बाद पुलिस ने उसकी बहू भंवरी देवी से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूला जिसके बाद भंवरी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ससुर को लाठी से पीट-पीटकर बहू ने मार डाला

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया भंवरी ने बताया कि उसकी सास पहले ही मर चुकी थी। ससुर शराब पीकर पूरे दिन गाली गलौज करता था। 2 फरवरी की रात को भी पूनम सिंह ने शराब के नशे में गाली-गलौच की। इसके बाद अपने कमरे में जाकर सो गया। ऐसे में गुस्से में आकर भंवरी ने सोते हुए अपने ससुर पर लाठियों से दनादन वार किए। शराब के नशे में वह उठ भी नहीं पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ससुर को मौत के घाट उतारने के बाद बहू खुद अपने कमरे में जाकर सो गई।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट