
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीते दिनों एक कमरे में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पुत्रवधू को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बहू अपने ससुर की शराब की लत से परेशान थी। जिसने रात के समय कमरे में सो रहे अपने ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
रातभर ससुर खून से लथपथ तड़पता रहा और बही सोती रही
बीकानेर की नोखा पुलिस ने बताया कि 2 फरवरी को सूचना मिली कि विष्णु नगर निवासी पूनम सिंह अपने मकान के कमरे में मृत पड़ा मिला है। विश्व की पीट-पीटकर हत्या की गई है। मौके पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड से साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में संदेह हुआ कि किसी परिवार के सदस्य ने ही यह काम किया है। इसके बाद पुलिस ने उसकी बहू भंवरी देवी से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूला जिसके बाद भंवरी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ससुर को लाठी से पीट-पीटकर बहू ने मार डाला
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया भंवरी ने बताया कि उसकी सास पहले ही मर चुकी थी। ससुर शराब पीकर पूरे दिन गाली गलौज करता था। 2 फरवरी की रात को भी पूनम सिंह ने शराब के नशे में गाली-गलौच की। इसके बाद अपने कमरे में जाकर सो गया। ऐसे में गुस्से में आकर भंवरी ने सोते हुए अपने ससुर पर लाठियों से दनादन वार किए। शराब के नशे में वह उठ भी नहीं पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ससुर को मौत के घाट उतारने के बाद बहू खुद अपने कमरे में जाकर सो गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।