जब राक्षस बन गया पति, पत्नी को गर्म सलाखों से दागा, जबरन ये खौफनाक काम किया तो हो गई मौत

Published : Feb 13, 2023, 01:27 PM ISTUpdated : Feb 13, 2023, 02:06 PM IST
shocking crime jodhpur news husband killed his wife for she gave birth to a baby girl

सार

राजस्थान के जोधपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पत्नी को दूसरी बेटी पैदा होने पर पति इतना बड़ा हैवान बन गया कि बीवी को खौफनाक मौत देकर मार डाला। अत्याचार की कहानी सुनकर कलेजा कांप जाएगा।

जोधपुर. शादी के बाद दूसरी बार भी बेटा नहीं हुआ तो पति और परिवार के लोग राक्षस बन बैठे। पति ने पत्नी को इतना टाॅर्चर किया कि पत्नी की मौत हो गई। दोनो बेटियों में से एक की उम्र करीब तीन साल और दूसरी की उम्र करीब एक साल है। जोधपुर मे इस मौत के बाद से हंगामा हो रहा है। परिवार के लोगों ने अपनी बेटी की लाश लेने से इंकार कर दिया है। लाश मुर्दाघर में रखी है और परिवार के लोगों ने आरोपी परिवार को गिरफ्तार करने पर ही लाश उठाने की मांग की है।

मौत से पहले भई को कहा था बचा लो...ये लोग मार डालेंगे

दरअसल जोधपुर के पीपाड इलाके में रहने वाली 25 साल की कंचन की 10 फरवरी को मौत हो गई। कंचन ने अपनी मौत से कुछ देर पहले अपने भाई मानाराम से बात की थी फोन पर और कहा था कि ये लोग मुझे मार देंगे। जेठ मारना चाहता है, जान लेना चाहते हैं। कुछ देर के बाद ही मौत की सूचना आ पहुंची। कंचन के परिवार के लोगों ने 11 फरवरी को पीपाड थाने में पति मनोहर लाल और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

कमरे में बंद कर देते, खाना नहीं देते और लोहे के सरियों से पीटते...

पिता का कहना है कि 2018 में शादी की थी। उसके बाद दो बेटियां हुई। बेटी डर रही थी कि इस बार भी बेटा नहीं हुआ तो परिवार वाले जान ले लेंगे। ऐसा ही हुआ। पांच लाख रुपए मांगना शुरु कर दिया था उससे। आए दिन मारपीट होती, कमरे में बंद कर देते, खाना नहीं देते और लोहे के सरियों से पीटते, गर्म करके दागते। उसके कमरे में ही बंद रखते थे। परिवार से भी बात नहीं करने दी जाती थी। परिवार का कहना है कि जेठ ने उसे जहर देकर मारने की धमकी दी थी और आखिर अपनी धमकी को सच कर ही दिया। अब परिवार के लोगों ने जोधपुर में अस्पताल में रखी बेटी की लाश उठाने से इंकार कर दिया है। जोधपुर में आज हंगामा हो रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल