'राजस्थान की हालत अंडरवर्ल्ड के जैसी' करौली में हुई गैंगवार के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत का सनसनीखेज बयान

राजस्थान के करौली शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रविवार के दिन हिस्ट्रीशीटर अजय पाल की हत्या घर से 100 मीटर दूर ही कर दी गई। प्रदेश में हुई गैंगवार की घटना के बाद बीजेपी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है।

करौली (karoli news). राजस्थान पुलिस पिछले 4 महीनों से संगठित अपराध करने वाले बदमाशों, बड़े हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चला रही है। पिछले 4 महीने के दौरान पुलिस से मुठभेड़ में करीब 35 बदमाशों को पुलिस ने गोली मार दी है, लेकिन उसके बावजूद भी राजस्थान में लगभग हर दिन बड़े अपराध हो रहे हैं। राजस्थान के करौली शहर में भी आज दोपहर में ऐसा ही हुआ है। करौली शहर में दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर को बीच सड़क गोली मार दी। उसके सिर में इतनी नजदीक से गोलियां मारी गई कि सिर में छेद हो गए। उसे 7 गोली मारी गई जिसमें से 5 गोली उसके सिर में शूट की गई। जिसकी हत्या हुई है वह भी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ भी कई केस दर्ज हैं। वह कंस्ट्रक्शन लाइन का काम करता था और मजदूरों को पैसा देने के लिए घर से निकला था।

करौली शहर में हुई गैंगवार की खौफनाक वारदात

Latest Videos

करौली शहर की सुरोठ थाना पुलिस ने बताया कि 26 साल के हिस्ट्रीशीटर अजय पाल सिंह की हत्या कर दी गई। वह पाली गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है करीब 7 साल से अजय पाल सिंह के परिवार और उसके ताऊ के परिवार के बीच में जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है। इस झगड़े के कारण अक्सर दोनों पक्ष एक दूसरे से विवाद करते हैं। कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों में तगड़ा विवाद हुआ था। उसके बाद आज अजय पाल सिंह की हत्या कर दी गई।

हिस्ट्रीशटर अजय के भाई ने ताऊ पर लगाया हमले का आरोप

अजय पाल के भाई आसाराम ने पुलिस को बताया कि यह हत्या ताऊ ने करवाई है। 8 साल पहले भी जमीन के विवाद को लेकर ताऊ ने उनके घर में फायरिंग करवाई थी, गनीमत रही कि उस समय किसी की जान नहीं गई थी। लेकिन अब जवान भाई इस दुनिया से चला गया है। आसाराम ने ताऊ के परिवार समेत 14 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

राजस्थान पुलिस ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई

उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जमीन का विवाद दोनों पक्षों में चल रहा था, लेकिन जमीन के विवाद के कारण क्या यह हत्या हुई है इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। जिन 14 लोगों का नाम मुकदमे में दर्ज करवाया गया है उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि यह जमीन का विवाद भी हो सकता है और अजय पाल की किसी गैंग से पुरानी रंजिश भी हो सकती है।

करौली जिले में दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात के बाद केंद्रीय गृह मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ ट्वीट किया है, उनका कहना है कि राजस्थान अब अंडरवर्ल्ड बनता जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगवार: जानें कौन है मारा गया गैंगेस्टर टिल्लू ताजपुरिया, क्या है अतीक हत्याकांड से कनेक्शन?

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह