राजस्थान में कहर बरपा रहा बेमौसम का तूफान, नागौर में 70 फीट मोबाइल टावर भरभरा कर गिरा, मचा हड़कंप

राजस्थान में भीषण गर्मी की जगह आंधी, तूफान और बेमौसम बारिश ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है और हादसे हो रहे है। ऐसा ही एक एक्सीडेंट नागौर शहर में रविवार के दिन सामने आया जहां तेजा आंधी के चलते एक मोबाइल टावर गिर गया। देखें वीडियो।

जयपुर (jaipur news). आधे राजस्थान में आंधी तूफान और बारिश का कहर बरकरार है। शाम 6:00 बजे मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले 3 घंटे तक आधे राजस्थान में 90 से लेकर 100 की स्पीड में तूफान चलेगा, तेज आंधी अंदर और आसमानी बिजली का भी अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में गुरुवार रात की तरह रविवार भी कई इलाकों में तेज आंधी और तूफान के कारण 5 लोगों की मौत हो गई। रविवार दोपहर में आए तेज तूफान के कारण नागौर जिले में 70 फीट ऊंचा मोबाइल टावर नीचे आ गिरा। जिससे 7 मकानों में भारी नुकसान हुआ है। 5 लोग घायल भी हुए हैं।

राजस्थान में आने वाले 3 दिन ऐसा ही रहेगा मानसून

Latest Videos

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन तक और आंधी तूफान और बारिश से करीब 70 फ़ीसदी राजस्थान को सामना करना पड़ सकता है। बेमौसम बारिश और आंधी तूफान के कारण रविवार, 28 मई सवेरे से ही जनजीवन अस्त व्यस्त होना शुरू हो गया था। सबसे पहले जयपुर जिले में आंधी अंधड़ के कारण टूटे हुए बिजली के तारों की चपेट में आने से दादा और पोते की जान चली गई। एक अन्य पोता अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर है।

झुंझुनूं, धौलपुर और डूंगरपुर शहर में बेमौसम तूफान ने मचाई तबाही

वही राजस्थान के झुंझुनू जिले में तेज अंधड़ के कारण टीन शेड उड़ा और दुकान खोलने जा रहे एक व्यापारी के सिर में गंभीर चोट लगी, व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे बाद धौलपुर जिले में तेज आंधी अंधड़ के कारण निर्माणाधीन मकान आ गिरा। जिसमें 5 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं डूंगरपुर शहर में भी कच्चा मकान गिरने के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई। उधर जैसलमेर और बीकानेर जिले में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई है जैसलमेर जिले में तो भयंकर ओलावृष्टि भी हुई है।

नागौर में मोबाइल टावर रिहायशी इलाके में गिरा

इससे पहले गुरुवार देर रात आए अंधड़ के कारण राजस्थान में कुछ ही घंटों में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों का यह आंकड़ा बढ़कर अब 23 तक जा पहुंचा है। इसके अलावा राजस्थान भर में करीब 40 लोग आंधी तूफान की चपेट में आने से घायल हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं। आज दोपहर में नागौर जिले में करीब 80 की स्पीड से हवा चली और नागौर शहर में रिहायशी इलाके में एक मोबाइल का टावर मकानों पर गिर गया । टावर गिरने से सात मकान चपेट में आए हैं जिनमें 5 लोग घायल हुए हैं।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि जयपुर, दौसा, करौली, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, बीकानेर, नागौर, चूरू, सीकर, टोंक, अजमेर, जैसलमेर समेत राजस्थान के करीब 25 जिलों में आने वाले दो-तीन दिन तक तेज आंधी अंदर तूफान और बारिश का अलर्ट है। इनमें जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है। तेज बारिश आंधी और तूफान के कारण नुकसान तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार रात से लेकर रविवार शाम तक करीब 300 से ज्यादा मवेशी अपनी जान गवा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में कुदरत का कहर: गर्मी नहीं बारिश से हो गई 13 लोगों की मौत, दादा के साथ पोता-पोती की कट गई गर्दन

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड