जयपुर में 3 बच्चों के सामने पिता ने पेचकस से गोदा पत्नी का जिस्म, मासूम के कपड़ों पर पड़े खून के छींटे

Published : Jul 18, 2023, 02:59 PM ISTUpdated : Jul 18, 2023, 05:21 PM IST
husband killed wife

सार

राजस्थान के जयपुर शहर से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां पति के सिर पर ऐसा गुस्सा सवार हुआ की मासूम बच्चों के सामने अपनी ही पत्नी के पूरे जिस्म को पेचकस से छलनी कर दिया। बच्चों के कपड़ों पर गिरे मां के खून के छीटे। नजारा देख निकली चीख।

जयपुर (jaipur News). दिल दहला देने वाली वारदात राजस्थान के जयपुर शहर में हुई। पत्नी से विवाद के बाद तीन बच्चों के पिता ने बच्चों के सामने उनकी मां की हत्या कर दी। बेरहम पिता ने पेचकस से इतने वार किए शरीर में कि दर्जनों छेद हो गए, उसके सिर पर खून सवार था। इतने तेजी से पेचकस मारे की शरीर का मांस तक बाहर निकाल दिया। उसके बाद पत्नी को अस्पताल में छोड़कर वह फरार हो गया। पुलिस को इसकी सूचना आज सवेरे मिली है और अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला जयपुर शहर के शास्त्री नगर थाना इलाके का है।

पारिवारिक विवाद के चलते पति पत्नी में आए दिन होती थी अनबन

एसएचओ दिलिप सिंह ने बताया कि हरिजन बस्ती के नजदीक रहने वाले कान्हाराम की शादी कुछ समय पहले ममता से हुई थी। दोनो के दो बेटे और एक बेटी हैं। पुलिस ने परिवार से पूछताछ के बाद बताया कि पति और पत्नी में पारिवारिक विवाद चल रहा था। आए दिन दोनो में झगड़ा होता था। कल शाम भी दोनो में झगड़ा हुआ तो परिवार ने दोनो को समझाकर मामला शांत करा दिया।

जयपुर में पति ने पत्नी को खौफनाक तरीके से दी मौत

उसके बाद देर रात करीब एक बजे छत पर बने कमरे में कान्हाराम और उसकी पत्नी ममता के बीच फिर से तू तू मै मैं हो गई। इस बीच कमरे में तीन बच्चे भी सो रहे थे। दोनो में विवाद हुआ तो बच्चे जाग गए। विवाद बढ़ा तो कान्हराम ने वहीं पास ही रखा हुआ पेचकस उठाया और पत्नी के सीने और पेट पर इतने वार किए कि पत्नी ममता कुछ ही पल में अचेत हो गई। पूरे कमरे में खून ही खून फैल गया।

खून से लहूलुहान पत्नी को हॉस्पिटल में एडमिट करा हुआ फरार

बाद में कान्हाराम खुद पत्नी को लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचा और वहां पर जब भर्ती कराया तो पता चला कि ममता की मौत हो चुकी है। पत्नी की लाश को अस्पताल में छोड़कर पति फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि खून के छींटे बच्चों के कपड़ों तक लग गए। उनका भी सैंपल लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- 21 साल की पत्नी लवर की अय्याशी में हुई पागल, करा दी पति की हत्या, 250 KM दूर फेंकी लाश...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट