
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के नजदीक स्थित डीग जिले से दरिंदगी भरा मामला सामने आया है। 32 साल की एक महिला के साथ उसके जेठ ने इस तरह पीटा कि उसका 4 महीने का गर्भ गिर गया और शरीर से बाहर आ गया । परिवार के लोगों ने उसे थैली में रखा और सीधे डॉक्टर के पास दौड़ गए । डॉक्टर का कहना है कि यह गर्भ खराब हो चुका है । मां की हालत गंभीर बनी हुई है। डीग जिले के खोह थाना इलाके में स्थित पास्ता गांव का यह पूरा मामला है ।
पति के बाहर जाते ही जेठ ने की दरिंदगी
पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले दो भाइयों के बीच करीब 3 साल से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी विवाद में आए दिन दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट करते हैं । जिस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसका नाम राधा है । राधा बयान देने की हालत में नहीं है । उसके पति ने पुलिस को बताया की पत्नी कमरे में सो रही थी। वह काम पर गया हुआ था । इसी दौरान जेठ आया और पत्नी के साथ इतनी मारपीट की कि उसका गर्भ ही बाहर आ गया ।
डॉक्टर हैरानः पेट से बाहर कैसे आ सकता है बच्चा
पुलिस ने कहा- आरोपी पक्ष को तलाशा जा रहा है। राधा के दो बच्चे हैं। उनमें एक बेटा है और दूसरी बेटी है । दोनों के बीच में विवाद के कारण अब परिवार के अन्य लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में जमीन विवादों के चलते हर रोज दो से तीन मर्डर और 100 से भी ज्यादा गंभीर मारपीट के मामले सामने आते हैं । इस घटना के बाद से डॉक्टर भी अचरज में है कि आखिर 4 महीने का गर्भ किस तरह से बाहर आ सकता है । पति का आरोप है कि राधा के पेट पर तेजी से लात मारी गई । इस कारण उसका गर्भ यूरिन के रास्ते से बाहर गिर गया। राधा की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें-दादी-2 चाचा और भाई ने कर लिया सुसाइड: 21 परीक्षाओं में फेल हुए शख्स की कहानी रूला देगी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।