बीवी ने सज-धजकर पहली शादी की सालगिरह सेलिब्रेट किया, फिर मौत को लगाया गले...खौफनाक था सीन

Published : Apr 17, 2023, 11:25 AM ISTUpdated : Apr 17, 2023, 11:28 AM IST
shocking crime stories

सार

राजस्थान के भरतपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन की पार्टी के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया।

भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या भी उसी दिन जिस दिन उसकी शादी की सालगिरह थी। शादी की सालगिरह मनाने के बाद विवाहिता अपने कमरे में गई और फिर फांसी के फंदे पर लटक गई। रात को पति ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। परिजनों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है। झगड़े की वजह दो बहनों के बीच की लड़ाई थी।

एक साल पहले हुई सोनिया अमित की शादी

दरअसल भरतपुर के उद्योग नगर में रहने वाली विवाहिता सोनिया की शादी अमित से साल 2022 में हुई थी। जबकि उसकी छोटी बहन अंशु की शादी उसी के देवर रिंकू से। दोनों की शादी एक ही दिन होने के बाद एनिवर्सरी भी एक ही दिन सेलिब्रेट होनी थी। ऐसे में सभी लोग तैयारियों में लगे थे। लेकिन अंशु और सोनिया की बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

पार्टी खत्म होने के बाद खोफनाक था सीन

जैसे तैसे करके दोनों का राजीनामा परिजनों ने करवा दिया। लेकिन पार्टी पूरी होने के बाद दोनों अपने अपने कमरे में चली गई। हालांकि सोनिया का पति काफी देर बाद कमरे में गया था। ऐसे में उसे सोनिया फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। इसके बाद उसने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। हालांकि मृतका के पीहर वालों ने किसी भी तरह का कोई शक नहीं जताया है। उनका कहना है कि दोनों बहनों में काफी वाद विवाद हो चुका है। लेकिन कभी पता नहीं था कि सोनिया इस तरह का कोई कदम उठाएगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल