देवर-भाभी की मौत वाली खौफनाक लव स्टोरी: WhatsApp स्टेटस ने दिल दहला दिया, 3 साल के बच्चे को भी मार डाला

Published : Apr 10, 2023, 11:41 AM ISTUpdated : Apr 10, 2023, 12:05 PM IST
shocking crime stories brother in law and sister in law committed suicide with 3 year old girl for love affair

सार

राजस्थान के बाडमेर जिले से एक दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां देवर-भाभी की लव स्टोरी का उनकी मौत के साथ दर्दनाक अंत हो गया। दोनों ने साथ में अपना व्हाट्सएप पर स्टेटस बदला और सुसाइड कर लिया। साथ में 3 साल के बच्चे को भी ले गए।

 

दिल दहला देगी देवर-भाभी की लव स्टोरी: मासूम के साथ सुसाइड किया तो पूरे गांव को पता चलाबाडमेर (राजस्थान). देवर और भाभी में लव-अफेयर और फिर सुसाइड। अक्सर हमने यह कहानियां फिल्मों में ही सुनी होगी। लेकिन राजस्थान में एक ऐसी ही घटना हकीकत हुई है। जहां एक देवर और भाभी में सालों से लव अफेयर चल रहा था। जिन्होंने 3 साल की मासूम के साथ सुसाइड कर लिया। घरवालों को तो वह मिले भी नहीं, लेकिन जब उनकी चप्पल टंकी के पास दिखी तो उन्होंने चेक किया तो तीनों के शव मिलते हुए मिले।

पानी की टंकी में तैरता हुआ मिला था मासूम का शव

मामला बाड़मेर जिले के डूंगरों का तला गांव का है। जहां महिला देवू (22),खेमाराम (22) और 3 साल की मासूम का का शव घर में ही बने पानी की टंकी में तैरता हुआ मिला। पुलिस की अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि देवू और खेमाराम का पिछले 3 साल से अफेयर चल रहा था। जबकि महिला का पति जगदीश गुजरात में फैक्ट्री में काम करता है। ऐसे में वह शादी के कुछ महीनों बाद ही गुजरात चला गया। ज्यादातर समय वह गुजरात में ही रहता है। ऐसे में खेमाराम और देवू के बीच नजदीकियां बढ़ गई। वहीं परिजनों ने बताया कि 3 साल की मासूम को पढ़ाने के लिए खेमाराम ज्यादातर समय अपनी भाभी के घर पर ही रहता था।

देवर-भाभी ने मरने से पहले बदला था अपना स्टेसट

दोनों ने मासूम के साथ सुसाइड करने से पहले एक व्हाट्सएप पर स्टेटस भी लगाया। जिसमें दोनों की टंकी के पास ही बैठे हुए की फोटो और रोने का इमोजी लगाया हुआ था। पुलिस का कहना है कि महिला के पति को इस अफेयर के बारे में पता चल चुका होगा ऐसे में उन्होंने सुसाइड कर लिया। फिलहाल महिला का पति गुजरात से गांव के लिए रवाना हुआ है। जिसके गांव आने पर ही पूरे मामले का पता चल पाएगा।

राजस्थान में आए दिन सामने आ रहे ऐसे मामले

राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब किसी कपल ने सुसाइड किया हो। इससे पहले जोधपुर में भी एक ऐसी ही घटना हुई। जब लव अफेयर में गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड ने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी