कोटा से शॉकिंग स्टोरी: जो हजारों की जान बचाने वाला था, वो मोहम्मद खुद कफन में लिपट गया

राजस्थान के कोटा में जिस तरह से कोचिंग करने वाले छात्र लगातार सुसाइड कर रहे हैं उससे लग रहा है कि अब कोटा शिक्षानगरी नहीं, सुसाइड नगरी बनती जा रही है। अब फिर डॉक्टर बनने आए लड़के ने फांसी लगा ली।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 26, 2024 10:39 AM IST / Updated: Mar 26 2024, 05:55 PM IST

कोटा. शिक्षानगरी कोटा में सुसाइड के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं । पुलिस तुरंत एक्शन ले रही है , कोचिंग संचालक पुलिस की मदद कर रहे हैं। हॉस्टल में रहने वाले बच्चों के लिए हॉस्टल संचालक एंटी सुसाइड डिवाइस लग रहे हैं , लेकिन उसके बावजूद भी सुसाइड बढ़ रहे हैं । अब एक और सुसाइड हुआ है कोटा में , छात्र का नाम मोहम्मद उरूस है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था । वह कन्नौज जिले से नीट की कोचिंग करने के लिए कोटा आया था । माता-पिता चाहते थे बेटा डॉक्टर बने और लोगों की जान बचाए , लेकिन अब खुद की जान गवा बैठा।‌

दोस्त आवाज देते रहे और उसने लगा ली फांसी...

कोटा जिले की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने बताया मोहम्मद अरूस कन्नौज जिले के समधन गांव का रहने वाला था । वह इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर एक पर स्थित एक बिल्डिंग में रेंट पर रह रहा था । कोटा में ही वह कोचिंग कर रहा था।‌ आज सवेरे वह अपने कमरे में बंद था, उसके दोस्त कोचिंग जाने के लिए उसे बार-बार आवाज दे रहे थे।‌

पुलिस जब पहुंची तो मोहम्मद की हो चुकी थी मौत

जब मोहम्मद ने दरवाजा नहीं खोला तो इसकी सूचना कोचिंग संचालक को दी गई । कोचिंग संचालक में तुरंत पुलिस को बताया और विज्ञान नगर पुलिस बिना समय गवाई मौके पर आ पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो पता चला मोहम्मद संदिग्ध हालत में कमरे में मृत मिला । पुलिस का मानना है कि उसने जहर खाकर जान दी है। शव को एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है । पोस्टमार्टम किया गया है, जिसके रिपोर्ट शाम तक आएगी।‌ इस बीच मोहम्मद के पिता साबिर को सूचना दे दी गई है ,वह उत्तर प्रदेश से रवाना हो गए हैं।‌

कोचिंग के बाद अक्सर अपने कमरे में बंद रहता था

कोचिंग संचालक का कहना था कि मोहम्मद पिछले कई दिनों से कोचिंग नहीं आ रहा था।‌ वह अधिकतर समय अपने रूम में ही रहता था।‌ आसपास रहने वाले छात्रों ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर अपने कमरे में बंद रहता था, कभी कभार ही बाहर निकलता था।

 

Share this article
click me!