शिवरात्रि के दिन राजस्थान के कोटा से एक खौफनाक खबर सामने आई है। एक हैवान पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अस्पताल लेकर गया औ झूठी कहानी बनाते हुए कहा कि पत्नी मंदिर में दर्शन करने गई थी, इसी दौरान वो गिर गई और उसके पेट में त्रिशुल धंस गया
कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोटा जिले के मांगरोल थाना में पुलिस ने हत्या का एक केस दर्ज किया है। वैसे मामला तो बारां जिले की है लेकिन पुलिस ने कोटा में इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मांगरोल पुलिस ने बताया कि बारां जिले के रहने वाले दीपक और शीला पति-पत्नी है । दीपक ने करीब 3 साल पहले शीला से लव मैरिज की थी। दीपक के लिए शीला ने अपने परिवार वालों को भी छोड़ दिया था, क्योंकि परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी।
डॉक्टरों को पति ने सुनाई पिल्मी कहानी
17 फरवरी की शाम को दीपक शीला को लगभग अचेत हालत में खून से सने हुए कपड़ों में बारां जिले के अस्पताल में लेकर पहुंचा । वहां डॉक्टर को कहा कि पत्नी मंदिर में दर्शन करने गई थी, तो त्रिशूल के ऊपर गिर गई इस कारण गंभीर चोट लगी है । डॉक्टर ने जांच पड़ताल की तो उन्हें मामला कुछ गड़बड़ लगा उन्होंने तुरंत शीला को कोटा जिले के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
पेट में गोली धंसी देखी तो सुना दी अलग ही कहानी
दीपक शीला को कोटा जिले के निजी अस्पताल में लेकर गया और वहां भी उसने डॉक्टर को यही कहानी सुनाई । लेकिन जब डॉक्टर ने सर्जरी की तैयारी की तो पता चला कि शरीर में दो गोलियां धंसी हुई है । डॉक्टर से दीपक से इसके बारे में पूछा तो दीपक ने तुरंत कहानी बना दी उसने कहा कि पत्नी खेत में काम कर रही थी इस दौरान शिकारी ने गलती से गोली मार दी । डॉक्टर्स ने तुरंत पुलिस बुला ली पुलिस के आने से पहले ही दीपक पत्नी को छोड़कर फरार हो गया । जब तक पत्नी की भी मौत हो चुकी थी । अब कोटा जिले की मांगरोल थाना पुलिस दीपक की तलाश कर रही है । उधर शीला के परिवार वालों के बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस ने उन्हें भी सूचित कर दिया है।