हैवान बना पुलिसवाला: 8 महीने की गर्भवती महिला के पेट पर मारी ऐसी लात, मरा हुआ पैदा हुआ बच्चा

राजस्थान के भरतपुर जिले से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां एक बेहरम पुलिस वाले ने 8 महीने की गर्भवती महिला के पेट में ऐसी लात मारी की बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ। यानि पुलिसकर्मी ने नवजात को मां की कोख में ही मार डाला।

भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर और हरियाणा में पिछले दो-तीन दिन से पुलिस परेशान हैं। हरियाणा में कुछ आरोपी हैं जिन्होंने भरतपुर के दो युवकों को जिंदा जला दिया, ऐसे आरोप लगाए गए हैं। भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाले जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने के आरोपों के बीच जुनैद और नासिर के परिवार वालों को सरकार ने करीब ₹20 लाख, सरकारी नौकरी ,उनके परिवार एवं बच्चों को अन्य मुक्त सुविधाएं देने की घोषणा की है । इस बीच उन्हें जलाने के आरोप में हरियाणा से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । उससे पूछताछ के बाद तीन से चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

ऐसी लात मारी की बेसुह हो गई गभवती महिला

Latest Videos

इन्हीं में से एक आरोपी की तलाश में राजस्थान पुलिस शनिवार को हरियाणा के नूह इलाके में गई थी , वहां पर श्रीकांत नाम के आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी । लेकिन उसकी पत्नी कमलेश और परिवार के अन्य लोगों ने श्रीकांत के नहीं होने के बारे में जानकारी दी। परिवार का आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने बर्बरता की सीमाएं पार कर दी। परिवार की महिलाओं को बुरी तरह पीटा। श्रीकांत की गर्भवती पत्नी कमलेश के पेट पर जोरदार लात मारी, इससे वह बेहोश हो गई। परिवार के लोग उसे तुरंत ही नजदीक के अस्पताल में लेकर गए वहां पर कमलेश की हालत को देखते हुए उसका तुरंत ऑपरेशन किया गया । पता चला मृत बच्चा पैदा हुआ है।

कोख में ही राक्षस पुलिस वाले ने बच्चे को मार डाला

कमलेश को कुछ ही दिनों में बच्चा पैदा होने वाला था वह करीब 8 माह की गर्भवती थी । इस मामले में श्रीकांत के परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है और केस दर्ज करके राजस्थान पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर भरतपुर के एसपी श्याम सिंह का कहना है कि पुलिस उस घर में घुसी ही नहीं। श्रीकांत के बारे में पूछता जरूर की गई थी , लेकिन उसके बाद पुलिस आ गई थी । परिवार की महिलाओं से मारपीट और गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने की सारी शिकायतें निराधार है। राजस्थान पुलिस हर जांच के लिए तैयार है।

राजस्थान से हरियाणा तक मचा गया हड़कंप

उल्लेखनीय है कि जुनैद और नासिर पर गौ तस्करी के आरोप थे । जुनैद पर तो गौ तस्करी के 5 केस दर्ज थे और हरियाणा पुलिस एवं राजस्थान पुलिस उसे तलाश रही थी । जुनैद और नासिर की हत्या के आरोप हरियाणा के रहने वाले मोनू मानेसर पर लगे हैं । मोनू मानेसर बजरंग दल का संयोजक है, साथ ही गौ रक्षा दल का भी नेता है । आरोप है कि मोनू ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर नासिर और जुनैद को गाड़ी में जिंदा जला दिया था । हरियाणा और राजस्थान पुलिस इन दोनों के सिर में अलग-अलग जांच पड़ताल कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules