हैवान बना पुलिसवाला: 8 महीने की गर्भवती महिला के पेट पर मारी ऐसी लात, मरा हुआ पैदा हुआ बच्चा

Published : Feb 19, 2023, 01:42 PM ISTUpdated : Feb 19, 2023, 01:45 PM IST
bharatpur news 8 months pregnant woman newborn died in the womb by policeman kicked in the stomach

सार

राजस्थान के भरतपुर जिले से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां एक बेहरम पुलिस वाले ने 8 महीने की गर्भवती महिला के पेट में ऐसी लात मारी की बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ। यानि पुलिसकर्मी ने नवजात को मां की कोख में ही मार डाला।

भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर और हरियाणा में पिछले दो-तीन दिन से पुलिस परेशान हैं। हरियाणा में कुछ आरोपी हैं जिन्होंने भरतपुर के दो युवकों को जिंदा जला दिया, ऐसे आरोप लगाए गए हैं। भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाले जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने के आरोपों के बीच जुनैद और नासिर के परिवार वालों को सरकार ने करीब ₹20 लाख, सरकारी नौकरी ,उनके परिवार एवं बच्चों को अन्य मुक्त सुविधाएं देने की घोषणा की है । इस बीच उन्हें जलाने के आरोप में हरियाणा से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । उससे पूछताछ के बाद तीन से चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

ऐसी लात मारी की बेसुह हो गई गभवती महिला

इन्हीं में से एक आरोपी की तलाश में राजस्थान पुलिस शनिवार को हरियाणा के नूह इलाके में गई थी , वहां पर श्रीकांत नाम के आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी । लेकिन उसकी पत्नी कमलेश और परिवार के अन्य लोगों ने श्रीकांत के नहीं होने के बारे में जानकारी दी। परिवार का आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने बर्बरता की सीमाएं पार कर दी। परिवार की महिलाओं को बुरी तरह पीटा। श्रीकांत की गर्भवती पत्नी कमलेश के पेट पर जोरदार लात मारी, इससे वह बेहोश हो गई। परिवार के लोग उसे तुरंत ही नजदीक के अस्पताल में लेकर गए वहां पर कमलेश की हालत को देखते हुए उसका तुरंत ऑपरेशन किया गया । पता चला मृत बच्चा पैदा हुआ है।

कोख में ही राक्षस पुलिस वाले ने बच्चे को मार डाला

कमलेश को कुछ ही दिनों में बच्चा पैदा होने वाला था वह करीब 8 माह की गर्भवती थी । इस मामले में श्रीकांत के परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है और केस दर्ज करके राजस्थान पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर भरतपुर के एसपी श्याम सिंह का कहना है कि पुलिस उस घर में घुसी ही नहीं। श्रीकांत के बारे में पूछता जरूर की गई थी , लेकिन उसके बाद पुलिस आ गई थी । परिवार की महिलाओं से मारपीट और गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने की सारी शिकायतें निराधार है। राजस्थान पुलिस हर जांच के लिए तैयार है।

राजस्थान से हरियाणा तक मचा गया हड़कंप

उल्लेखनीय है कि जुनैद और नासिर पर गौ तस्करी के आरोप थे । जुनैद पर तो गौ तस्करी के 5 केस दर्ज थे और हरियाणा पुलिस एवं राजस्थान पुलिस उसे तलाश रही थी । जुनैद और नासिर की हत्या के आरोप हरियाणा के रहने वाले मोनू मानेसर पर लगे हैं । मोनू मानेसर बजरंग दल का संयोजक है, साथ ही गौ रक्षा दल का भी नेता है । आरोप है कि मोनू ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर नासिर और जुनैद को गाड़ी में जिंदा जला दिया था । हरियाणा और राजस्थान पुलिस इन दोनों के सिर में अलग-अलग जांच पड़ताल कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में