वांटेड क्रिमिनल को लेकर दिल्ली से जयपुर आ रही पुलिस की गाड़ी हरियाणा में पलटी, 4 पुलिसकर्मी थे सवार

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर पुलिस की कार हरियाणा में पलट गई, जिसमें चार पुलिसकर्मी  गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पुलिसकर्मी दिल्ली से मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार कर जयपुर ला रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया।

जयपुर. दिल्ली से मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को लेकर जयपुर आ रही पुलिस की गाड़ी हरियाणा के पलवल इलाके में पलट गई। आज सवेरे हुए इस हादसे में 4 पुलिसकर्मी और क्रिमिनल घायल हो गए । पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उसमें से आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है । उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर बताए गए हैं । जयपुर पुलिस की टीम हरियाणा पहुंची है । उधर हरियाणा पुलिस की टीम भी जयपुर पुलिस की मदद कर रही है।

हाईवे पर टकराते हुए नाले में जाकर पलट गई कार

Latest Videos

जयपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के रामनगरिया थाने के चार पुलिसकर्मी दिल्ली में एक ठगी के आरोपी को पकड़ने गए थे । दिल्ली से उसे पकड़ कर जब लोग लौट रहे थे तो हरियाणा के नजदीक पलवल इलाके में अचानक कार बेकाबू हो गई । कार चालक कार को संतुलित कर पाता इससे पहले ही कार एक बड़े नाले में जाकर पलट गई । हादसे में पुलिसकर्मियों और आरोपी के चोटे आई है।

कार में सवार युवक है महाठग

रामनगरिया पुलिस ने बताया कि आरोपी विनय मेहता ठगी का आरोपी है । उसने जयपुर में कई लोगों से ठगी की है । वह मूल रूप से पलवल का रहने वाला है। लेकिन दिल्ली में भी उसके ठिकाने हैं । उसे रिमांड पर लिया गया था और रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान पलवल ले जाया जा रहा था । पलवल से वापस लौटते टाइम यह सड़क हादसा हुआ।

महाठग के साथ कार में सवार ते थे तीन पुलिसकर्मी

इस हादसे में आरोपी विनय मेहता के अलावा रामनगरिया पुलिस थाने के पुलिसकर्मी विक्रम ,गजानंद ,राजेश्वर, दयानंद थे । आरोपी के साथ एक पुलिस की जीप भी चल रही थी उसमें एएसआई गंगा सहाय के अलावा तीन पुलिसकर्मी और बैठे थे। गनीमत रही कि जीप की दुर्घटना नहीं हुई । जयपुर पुलिस ने हरियाणा पुलिस से भी मदद ली है और जयपुर से पुलिस की एक टीम हरियाणा पहुंच चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय