राजस्थान से आए दिन सरकारी टीचरों का अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है। कभी छात्राओं से छेड़छाड़ तो कभी छात्रों के साथ बेरहमी से पिटाई की जाती है। अब एक टीचर नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा और बच्चों के बीच घंटों ड्रामा करता रहा।
जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले सरकारी स्कूल में टीचर शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा। टीचर इतना ज्यादा नशे में था कि उसे होश तक नही रहा और वह क्लास में आते ही गिर गया। ऐसे में वहां मौजूद एक युवक ने टीचर का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सीएम तक मामला पहुंचा तो तुरंत हो गया सस्पेंड
इस वीडियो को कई लोग ट्विटर पर अपलोड करें सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को टैग करते हुए लिख रहे हैं की राजधानी जयपुर में सरकारी शिक्षकों का यह हाल है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। टीचर शराब के नशे में स्कूल आते हैं और फिर पूरे दिन राजनीति करते हैं। जैसे ही यह मामला सीएम तक पहुंचा तो उन्होंने प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी के जरिए टीचर को सस्पेंड करवा दिया।
शिक्षा विभाग जल्द लेगा टीचर पर एक्शन
आपको बता दें कि सरकारी शिक्षक की यह करतूत 17 फरवरी की है। जिला शिक्षा प्रारंभिक जेएन मीणा ने बताया कि टीचर को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया गया है। टीचर की जांच को लेकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर को भी पत्र जारी किया गया है। बरहाल अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या एक्शन लेता है।
राजस्थान के कलिंकत करने वाले टीचर
राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब सरकारी स्कूल या फिर सरकारी टीचर कलंकित हुआ। इसके पहले भी राजस्थान में आए दिन टीचर द्वारा स्टूडेंट से बेरहमी से मारपीट के मामले सामने आते हैं। साल 2021 में राजस्थान के चूरु जिले में तो एक टीचर की मार से बच्चे की मौत तक हो गई। वहीं साल 2022 में जालौर में एक दलित स्टूडेंट के साथ ऐसा ही हुआ।