
जालोर. राजस्थान के जालोर में एक पूरे परिवार से जल समाधी ले ली। शक के चलते परिवार के मुखिया ने मौत का खेल खेला। इस खेल में एक एक कर सात लोगों की मौत हो गई। सभी की लाशें नहर से मिली है। जो नजर जीवन देती है उस नहर से सात लाशें निकाली हैं पुलिस और एसडीआरएफ ने। मामला जालोर जिले के सांचौर इलाके का है। आठ सदस्यों के परिवार में अब मां ही बची है। सात लाशों को एक साथ एक ही चिता पर रखकर अग्नि दी गई है।
पत्नी ने बेवफा निकली तो पूरे परिवार को मार डाला
दरअसल सांचौर में रहने वाले शंकराराम के पांच बच्चे थे। पत्नी बादली पर उसे शक था। उसे शक था कि पत्नी बेवफा है और वह फोन पर किसी से बात करती है। पत्नी की बातचीत को सुनने के लिए उसने पत्नी बादली के फोन को कुछ दिन पहले रिकॉर्डिंग पर कर दिया और इसकी जानकारी पत्नी को नहीं लगी। सोमवार को उसने चुपके से बादली के फोन की रिकॉर्डिंग सुनी तो पता चला कि वह पड़ोस में ही रहने वाले एक आदमी से बात करती है। वह फोन को लेकर नजदीक ही एक घर में रहने वाली अपनी मां के पास गया और मां को यह रिकॉर्डिंग सुनाई तो मां ने बेटे को कहा कि सब सही हो जाएगा। मैं बहू से बात करूंगी, तू कुछ गलत मत करना।
शक के कारण परिवार के मुखिया ने खेला मौत का खेल
सोमवार को जो शंकरा राम वापस घर चला गया और पत्नी से झगड़ा गया। मंगलवार को भी यही हुआ। बुधवार को भी दोपहर में तगड़ा झगड़ा हुआ। मां और परिवार के अन्य लोगों को इसका पता न हीं चला। बुधवार दोपहर किसी ने फोन पर पुलिस को बताया कि नर्मदा नहर में किसी ने छलांग लगाई है। जांच पड़ताल की तो पता चला कि नजदीक ही रहने वाले शंकरराम के मवेशी खुले घुम रहे हैं, घर खुला है। कुछ ही घंटों में शक यकीन में बदल गया।
मां की ओढ़नी से पिता ने 5 मासूम बच्चों को बांधा, उसके बाद हत्या कर दी
शंकरा ने अपने पांच बच्चों 11 साल की रमीला, दस साल के विक्रम, आठ साल की संगीता, सात साल की कमला और चार साल के हितेश को बुलाया। उसके बाद सभी को पत्नी बादली की ओढनी से कमर से बांध दिया और एक हिस्सा खुद के बांध लिया। उसके बाद पत्नी को लेकर वह नर्मदा नहर आ गया। बच्चों को पानी में फेंकने के बाद पति और पत्नी भी पानी में कूद गए और शक के कारण सक पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।