
अलवर (alwar). राजस्थान के अलवर शहर से बुधवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को बेरहमी से कुचल दिया जिसमें एक दंपत्ति सहित 3 लोग घायल हो गए। जहां हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया वहीं तीसरे का गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना अलवर शहर के हनुमान सर्किल के पास की है। पता चला है कि कार को नशे में धुत रिटायर्ड एएसाआई चला रहा था। मामले की जांच NEB पुलिस कर रही है। इस पूरी घटना का खौफनाक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
बेटी से मिलकर घर लौट रहे थे बुजुर्ग दंपत्ति
मामले की जांच कर रहे एनईबी पुलिस थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर बुजुर्ग दंपती शहर के ही बुटोली गांव में रहने वाली बेटी से मिलकर अपने घर लौट रहे थे। बस से वे हनुमान सर्कल पर उतरे। यहां से उनका घर नजदीक ही था तो पैदल जाने का सोच वे दोनो वहां से सड़क के किनारे चलकर जाने लगे। उनके साथ ही वहां पर सफाई कर रही महिला भी अपना काम कर रही थी।
फुटबॉल की तरह लोगों को हवा में उड़ाती निकली बोलेरो
बुजुर्ग दंपती सड़क के इतने किनारे चल रहे थे कि हादसे की कोई संभावना ही नहीं थी लेकिन तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार उनकी तरफ तेजी से आई और जब तक वे कुछ समझ पाते तीनों पीड़ितों को कुचलते हुए आगे निकल गई। हादसा इतना भीषण था कि बुजुर्ग पति पत्नी सहित तीनों उछलकर 25 फीट दूर जा गिरे और पूरी बॉडी खून में सन गई।
हॉस्पिटल पहुंचने से पहले निकली जान
हादसे का खौफनाक नजारा देख आसपास के लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए दौड़े साथ ही एंबुलेंस बुला घायलों को हास्पिटल पहुंचाने का इंतजाम करने के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी। हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग दंपति को मृत घोषित कर दिया वहीं तीसरी घायल सफाई कर्मचारी महिला का आईसीयू में इलाज जारी है। मृतकों की पहचान मोहनलाल (70) और धर्मवंती (68) खुदनपुरी इलाके के निवासी के रूप में हुई। वहीं घायल महिला की पहचान महिला सफाईकर्मी गुलाब (66) के रूप में हुई।
टक्कर के बाद पलटी रिटायर्ड एएसआई की कार
वहीं लोगों को कुचलने के बाद कार भी अनियंत्रित होकर टकराई और पलट गई। जहां ड्राइवर उसी वाहन में फंसा रहा। बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जहां पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर बताया कि कार को रिटायर्ड पुलिस एएसआई चला रहा था जो कि नशे में पाया गया। जिसकी पहचान कैलाश मीणा के रूप में हुई। फिलहाल उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। नशा उतरने के बाद उससे पूछताछ की जाएंगी। वहीं मृतकों के शवों को पीएम के लिए मॉर्चरी में रखवाया गया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।