जयपुर से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जो हम सबको अलर्ट करती हैं। यहां एक फंक्शन में दो बच्चों ने पलक झपकते ही 20 लाख के गहनों से भरा बैग चोरी कर लिया। दोनों ने इस तरह होटल में एंट्री ली की उन्हें देख पुलिस भी हैरान रह गई।
जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले से एक बैग चोरी का मामला सामने आया है। बैग में करीब 20 लाख रुपए के जेवरात सामान था। यह बैग जयपुर निवासी महिला का ही था। जो अपने किसी परिचित की मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए एक होटल में आई थी। जहां चोरी करने के लिए आए बच्चों ने महज कुछ सेकेंड में ही बैंक को पार कर लिया। पूरी चोरी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
एक घूंट पानी पिया और लाखों की लग गई चपत
पीड़िता स्वाति भदौरिया ने बताया कि वह मेपल लीफ होटल में अपने परिचित के मैरिज एनिवर्सरी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। इस दौरान उसके पास बैग में एटीएम, करीब 20 लाख के जेवरात सहित अन्य सामान था। जब स्वाति भदोरिया को प्यास लगी तो उसने अपना बैग एक बार कुर्सी पर रख दिया और पानी पीने के लिए चली गई। इतने में ही चोरों ने चोरी कर ली।
इस तरह दो बच्चे होटल में हुए थे एंटर
इसके बाद जब वहां मौजूद लोगों ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखे तो उस में पता चला कि 2 बच्चे होटल में एंटर होते हैं और फिर डायनिंग हॉल में अगर चोरी करके फरार हो जाते हैं। पुलिस इन बच्चों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।
मध्य प्रदेश और राजस्थान की गैंग बच्चों से कराते हैं चोरी
पुलिस सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश और राजस्थान की बावरिया गैंग अपने बच्चों से बैग चोरी, चैन स्नैचिंग जैसी वारदातें करवाती है। क्योंकि बच्चों पर किसी को शक भी नहीं होता और आसानी से तो कोई विश्वास ही नहीं करता कि बच्चे कोई चोरी भी कर सकते हैं।