एक घूंट पानी पिया और लाखों की लग गई चपत, दो बच्चों ने कुछ सेकंड में कर दिया कारनामा...अंजाम से पुलिस भी शॉक्ड

Published : Apr 26, 2023, 10:06 AM IST
shocking crime stories jaipur news Two children stole jewelry worth 20 lakhs in marriage anniversary celebration

सार

जयपुर से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जो हम सबको अलर्ट करती हैं। यहां एक फंक्शन में दो बच्चों ने पलक झपकते ही 20 लाख के गहनों से भरा बैग चोरी कर लिया। दोनों ने इस तरह होटल में एंट्री ली की उन्हें देख पुलिस भी हैरान रह गई।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले से एक बैग चोरी का मामला सामने आया है। बैग में करीब 20 लाख रुपए के जेवरात सामान था। यह बैग जयपुर निवासी महिला का ही था। जो अपने किसी परिचित की मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए एक होटल में आई थी। जहां चोरी करने के लिए आए बच्चों ने महज कुछ सेकेंड में ही बैंक को पार कर लिया। पूरी चोरी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।

एक घूंट पानी पिया और लाखों की लग गई चपत

पीड़िता स्वाति भदौरिया ने बताया कि वह मेपल लीफ होटल में अपने परिचित के मैरिज एनिवर्सरी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। इस दौरान उसके पास बैग में एटीएम, करीब 20 लाख के जेवरात सहित अन्य सामान था। जब स्वाति भदोरिया को प्यास लगी तो उसने अपना बैग एक बार कुर्सी पर रख दिया और पानी पीने के लिए चली गई। इतने में ही चोरों ने चोरी कर ली।

इस तरह दो बच्चे होटल में हुए थे एंटर

इसके बाद जब वहां मौजूद लोगों ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखे तो उस में पता चला कि 2 बच्चे होटल में एंटर होते हैं और फिर डायनिंग हॉल में अगर चोरी करके फरार हो जाते हैं। पुलिस इन बच्चों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

मध्य प्रदेश और राजस्थान की गैंग बच्चों से कराते हैं चोरी

पुलिस सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश और राजस्थान की बावरिया गैंग अपने बच्चों से बैग चोरी, चैन स्नैचिंग जैसी वारदातें करवाती है। क्योंकि बच्चों पर किसी को शक भी नहीं होता और आसानी से तो कोई विश्वास ही नहीं करता कि बच्चे कोई चोरी भी कर सकते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची