
कोटा (राजस्थान). कोटा (Kota News) से फिर हैरान करने वाली खबर आई है। हांलाकि इस बार कोई सुसाइड नहीं हुआ है लेकिन जो कांड हुआ है वह भी शाकिंग क्राइम (shocking crime stories) है। कक्षा पांच में पढ़ने वाले एक बच्चे ने बीच सड़क कक्षा आठ में पढ़ने वाले सीनियर को चाकू मारे। वह जेब में चाकू लेकर ही घूम रहा था। इस हमले में आठवीं कक्षा का बच्चा जख्मी हो गया है। परीक्षा छूट गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुमानुपरा थाना पुलिस (Gumanupura Police Station) केस की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मामला बुधवार का है लेकिन गुरुवार रात दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाला 14 साल का एक छात्र कक्षा आठ की परीक्षा देने के लिए साइकिल से स्कूल जा रहा था। इस दौरान उसकी साइकिल आगे चल रहे एक बच्चे से टकरा गई। वह भी साइकिल पर था। दोनों ही गिर गए और आठवीं के बच्चे को मामूली चोट भी लगी। लेकिन परीक्षा देने की जल्दी के कारण वह साइकिल उठाकर दौड़ गया।
कक्षा पांच के छात्र ने उसकी साइकिल को धक्का मारा जिससे वह गिरते-गिरते बचा। लेकिन इस दौरान पांचवी कक्षा के बच्चे ने आठवीं कक्षा के लड़के को पीठ पर तीन चाकू मारे और भाग गया। खून से सनी हालत में आठवीं का बच्चा वहीं गिर गया। बाद में भीड़ जुट गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। अब वह बयान देने की हालत में आया तो पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सी तरह का एक विवाद उदयपुर में हुआ था। जब स्कूल में एक छात्र ने दो छात्रों को चाकू मारे थे। इस दौरान एक की मौत हो गई थी। बाद में उदयपुर में काफी बवाल हो गया था और आगजनी-तोड़फोड हुई थी। पुलिस और सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।