भांजे से इश्क लगा बैठी मामी: लेकिन 4 साल के बेटे ने पापा को बता दिए मम्मी के राज, फिर जो हुआ वो गजब था

Published : Apr 15, 2023, 05:47 PM IST
shocking crime stories love affair and illicit relation nephew with aunt

सार

प्यार सच्चा होता है, जिसमें सच्चाई और पवित्रा होती है। लेकिन अवैध संबंध एक तरह से अपराध होता है। उसे इश्क नहीं कह सकते। राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा ही मामला आया है। जहां 25 साल की मामी को भांजे से प्यार हो गया। दोनों साथ भाग गए।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में रहने वाला महाराज सिंह अपनी पत्नी संजू कि 5 दिन से तलाश कर रहा है। पत्नी के नहीं मिलने पर उसने पुलिस को जानकारी दी है और मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है । पूछताछ में सामने आया है कि इस पूरे घटनाक्रम में महाराज सिंह के भांजे कप्तान सिंह का भी बड़ा रोल है। फिलहाल कप्तान सिंह और संजू देवी को तलाशा जा रहा है।

शादी को 5 साल ही हुए और भांजे से कर बैठी प्यार

जांच पड़ताल कर रही सांगानेर पुलिस ने बताया कि महाराज सिंह मूल रूप से भरतपुर जिले का रहने वाला है और वह पिछले कुछ दिन से सांगानेर इलाके में किराए से रह रहा है। वह मजदूरी का काम करता है , उसकी शादी करीब 5 साल पहले हुई है। महाराज सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी के बाद वह जयपुर आ गया था और मजदूरी करने लगा था। लेकिन गांव में रहने वाला उसका दूर के रिश्ते का भांजा कप्तान सिंह कुछ दिन से घर आ रहा था। वह तभी घर आता जब महाराज सिंह मजदूरी पर चला जाता था ।

मामा के बाहर जाते ही एंट्री करता था भांजा

5 दिन पहले कप्तान सिंह दोपहर बाद अपनी मामी संजू से मिलने उसके घर आया । उसके बाद दोनों घर से कुछ जेवर और पैसा लेकर निकल गए। शाम 6:00 बजे बाद जब महाराज सिंह घर पहुंचा तो घर पर 4 साल का बेटा मौजूद था। उसने कहा कि मम्मी कुछ देर में आने की कह कर गई है । महाराज सिंह ने पूछा किसके साथ गई है तो पता चला कि कप्तान सिंह आया था और वह अपने साथ ले गया । अब पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है । दोनों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं । फिलहाल जांच पड़ताल जारी है । उधर महाराज सिंह अपने बच्चे को लेकर कभी भरतपुर तो कभी जयपुर के चक्कर काट रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी