भांजे से इश्क लगा बैठी मामी: लेकिन 4 साल के बेटे ने पापा को बता दिए मम्मी के राज, फिर जो हुआ वो गजब था

प्यार सच्चा होता है, जिसमें सच्चाई और पवित्रा होती है। लेकिन अवैध संबंध एक तरह से अपराध होता है। उसे इश्क नहीं कह सकते। राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा ही मामला आया है। जहां 25 साल की मामी को भांजे से प्यार हो गया। दोनों साथ भाग गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 15, 2023 12:17 PM IST

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में रहने वाला महाराज सिंह अपनी पत्नी संजू कि 5 दिन से तलाश कर रहा है। पत्नी के नहीं मिलने पर उसने पुलिस को जानकारी दी है और मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है । पूछताछ में सामने आया है कि इस पूरे घटनाक्रम में महाराज सिंह के भांजे कप्तान सिंह का भी बड़ा रोल है। फिलहाल कप्तान सिंह और संजू देवी को तलाशा जा रहा है।

शादी को 5 साल ही हुए और भांजे से कर बैठी प्यार

Latest Videos

जांच पड़ताल कर रही सांगानेर पुलिस ने बताया कि महाराज सिंह मूल रूप से भरतपुर जिले का रहने वाला है और वह पिछले कुछ दिन से सांगानेर इलाके में किराए से रह रहा है। वह मजदूरी का काम करता है , उसकी शादी करीब 5 साल पहले हुई है। महाराज सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी के बाद वह जयपुर आ गया था और मजदूरी करने लगा था। लेकिन गांव में रहने वाला उसका दूर के रिश्ते का भांजा कप्तान सिंह कुछ दिन से घर आ रहा था। वह तभी घर आता जब महाराज सिंह मजदूरी पर चला जाता था ।

मामा के बाहर जाते ही एंट्री करता था भांजा

5 दिन पहले कप्तान सिंह दोपहर बाद अपनी मामी संजू से मिलने उसके घर आया । उसके बाद दोनों घर से कुछ जेवर और पैसा लेकर निकल गए। शाम 6:00 बजे बाद जब महाराज सिंह घर पहुंचा तो घर पर 4 साल का बेटा मौजूद था। उसने कहा कि मम्मी कुछ देर में आने की कह कर गई है । महाराज सिंह ने पूछा किसके साथ गई है तो पता चला कि कप्तान सिंह आया था और वह अपने साथ ले गया । अब पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है । दोनों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं । फिलहाल जांच पड़ताल जारी है । उधर महाराज सिंह अपने बच्चे को लेकर कभी भरतपुर तो कभी जयपुर के चक्कर काट रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया