जहां पहुंच अमित शाह करने वाले है जनसभा, वहीं हो गया कोरोना का ब्लास्ट, कलेक्टर से लेकर एसपी आईजी मिले पॉजिटिव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार के दिन राजस्थान के भरतपुर शहर में पहुंच जनसभा करने वाले है लेकिन उससे पहले बड़ी खबर सामने आई है। कलेक्टर और आई जी, एसपी समेत कई लोग पॉजिटिव पाए गए।अफसरों ने खुद को किया क्वेरेंटीन।

भरतपुर (bharatpur news). भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से भरतपुर आ रहे केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज दोपहर बाद शहर में पहुंच रहे हैं। लेकिन उनके भरतपुर पहुंचने से पहले ही कोरोना का धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि भरतपुर कलेक्टर और भरतपुर रेंज आईजी के अलावा कई अफसर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। हालांकि कलेक्टर और आई जी ने ही इस बारे में अभी सूचना सार्वजनिक की है और खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

इस नियम के चलते पता चला कोविड पॉजिटिव का

Latest Videos

दरअसल कोरोना के बाद से राजस्थान में यह नियम हो गया है कि किसी भी वीवीआईपी या वीआईपी एंट्री से पहले जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अपना कोरोना टेस्ट कराएं, ताकि अगर कोई पॉजिटिव आता है तो ऐसी स्थिति में आने वाले मेहमान को कोई परेशानी ना हो। इसलिए सुरक्षा देख रहे अधिकारियों ने टेस्ट कराया।

बड़े अधिकारी सहित कई अफसर मिले कोविड पॉजिटिव

भरतपुर में आज दोपहर बाद अमित शाह आ रहे हैं। अमित शाह के आने से पहले सुरक्षा और प्रशासन का जिम्मा संभाल रहे भरतपुर के कलेक्टर आलोक रंजन और रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने अपना कोरोनावायरस टेस्ट करवाया था। एसपी श्याम सिंह ने भी यह टेस्ट करवाया । कुछ देर में रिपोर्ट आई तो पता चला कि भरतपुर कलेक्टर आलोक रंजन पॉजिटिव पाए गए हैं । कुछ ही देर में रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है।

भाजपा खेमे में मची खलबली

इस सूचना के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में भी खलबली मच गई। पहले हेलीपैड पर अमित शाह का स्वागत करने के लिए कई भाजपा नेताओं को बुलाया जाना था। जिनमें पूर्व मंत्री अल्का गुर्जर, सांसद मनोज राजोरिया, जिले के भाजपा पदाधिकारी और अन्य सीनियर कार्यकर्ता शामिल थे । साथ ही हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए चंद्र प्रकाश जोशी भी शामिल थे । लेकिन अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब अमित शाह के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की संख्या को कम कर दिया गया है । अब अमित शाह का स्वागत सिर्फ सीपी जोशी जो कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हैं ,वही करने वाले हैं ।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले 7 दिनों के दौरान कोरोना की संख्या तेजी से बढ़ी है । पिछले 7 दिन में 6 से 7 लोगों की मौत हो चुकी है और हर रोज करीब 150 से 200 मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , भी पॉजिटिव हो चुके हैं। कल यानी शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
 

इसे भी पढ़े- बीजेपी का मिशन राजस्थान: अमित शाह आ रहे भरतपुर, कमजोर सीटों को जीतने की है तगड़ी सीक्रेट प्लानिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi