राजस्थान में परीक्षा और पेपर लीक का गहरा नाता हो गया है। एग्जाम चाहे सरकारी नौकरी की हो, स्कूल की बोर्ड की हो पेपर लीक हो जाता है। अब कॉलेज डिग्री परीक्षा का पेपर लीक हो गया। पेपर शुरू होने से पहले मोबाइल पर मिला। सतीश पूनिया ने लिखा- लीक में नं. 1
जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े-बड़े विश्वविद्यालय यानी राजस्थान विश्वविद्यालय में इन दिनों में परीक्षाएं चल रही है । अलग-अलग सेमेस्टर की परीक्षाएं जारी है। इसी क्रम में आज b.a. प्रथम वर्ष का भूगोल का पेपर आउट होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 11:00 बजे शुरू होने वाली परीक्षा से कुछ देर पहले यह पेपर सोशल मीडिया पर आ गया था और उसके बाद इसका प्रिंट करा कर कई छात्रों ने इस बारे में राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन को की सूचना दी है। हालांकि 11:00 बजे से पेपर शुरू हुआ और 3 घंटे बाद पेपर खत्म हो गया।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया अफवाह
राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि पेपर लीक की बातें अफवाह है, अगर ऐसा हुआ है तो प्रमाण मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़े तो भूगोल का पेपर दोबारा से कराया जाएगा, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी जरूर होगी।
सोशल मीडिया में हुआ वायरल
दरअसल विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने इस पेपर के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की थी। थोड़ी देर में यह जानकारी जंगल की आग की तरह पूरे राजस्थान विश्वविद्यालय में फैल गई। इस बारे में अधिकतर प्रोफेसर और टीचर्स ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। लेकिन परीक्षाएं करवा रहे मैनेजमेंट ने कहा कि अगर यह सब कुछ सच है तो हम f.i.r. करवाएंगे।
पेपर लीक को लेकर बीजेपी पूनिया ने कहा ये
उधर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि राजस्थान में एक और परीक्षा का पेपर आउट हो गया है। राजस्थान..... पेपर लीक करने के मामले में नंबर वन है। इसे मुख्यमंत्री समेत अन्य लोगों को टैग किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 7 साल के दौरान करीब 12 बड़ी सरकारी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं । इसके अलावा पिछले 4 साल के दौरान छोटी मोटी परीक्षाओं के पेपर लीक होने के करीब 200 से ज्यादा के राजस्थान के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज है । राजस्थान विश्वविद्यालय में पेपर लीक की घटना के अलावा अजमेर के मेडिकल कॉलेज में डमी कैंडिडेट बैठाने का भी मामला सामने आ चुका है । इस मामले में तो कोतवाली थाने में f.i.r. तक करवा दी गई है।
इसे भी पढ़े- अपना मध्य प्रदेश अजब-गजब है! हिंदी के बाद 12वीं के अंग्रेजी का पेपर लीक, इंटरनेट पर हो रहा वायरल