
धौलपुर. राजस्थान में धौलपुर और भरतपुर ऐसे जिले हैं जहां पर जघन्य वारदातों को अंजाम देने से लोग पीछे नहीं हटते। इसी तरह का एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना इलाके से । पुलिस को 28 साल के एक युवक की लाश ऐसी हालत में मिली कि पुलिस वालों ने उसे देखकर माथा पीट लिया । उसकी लाश ऐसी हालत में मिली थी सिर सड़क पर चिपका हुआ था, खोपड़ी को चूर चूर कर दिया गया था और पास ही मांस एवं खून से सना हुआ पत्थर पड़ा हुआ था।
मृतक की लाश देख पुलिस वालों ने माथा पीट लिया
सरमथुरा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रामचंद्र के रूप में की गई है। वह भिंडी पुरा गांव का रहने वाला था। कुछ महीनों पहले उस पर रेप का एक मुकदमा दर्ज हुआ था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के अनुसार जेल भेज दिया था । जेल से वह 2 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था लेकिन घर नहीं पहुंच सका था। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे । बाद में इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी इसी दौरान पुलिस को एक युवक की लाश के बारे में पता चला, जिसका सिर पूरी तरह से कुचल दिया गया था ।
पुलिस ने अपराधी को मारने वालों को किया अरेस्ट
उसके पास मिले दस्तावेज और शरीर के निशानों से उसकी पहचान रामचंद्र के रूप में की गई है । परिवार के लोगों का मानना है कि जिन लोगों ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था , उन लोगों ने ही रामचंद्र की हत्या की है । पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, अब उनसे पूछताछ की जा रही है।
मृतक एक युवती से कई दिनों तक बनाते रहा था संबंध
पुलिस ने बताया कि रामचंद्र के ऊपर एक युवती ने रेप का केस दर्ज कराया था। रामचंद्र पर यह भी आरोप है कि उसने युवती को शादी करने का झांसा दिया था और उसके बाद उसके साथ कई दिनों तक संबंध बनाए थे। फिर शादी करने से इनकार कर दिया था । लड़की ने इसका विरोध किया तो रामचंद्र ने उसकी फोटोस वायरल करने की धमकी दी थी । बाद में लड़की पुलिस थाने पहुंची थी और उसने मुकदमा दर्ज कराया था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।