बाघों से भरे जंगल में 3 दिन और 2 रात बिताने पहुचे दो दोस्त, जो हुआ वो डरावना था...अंबानी-अडानी तक यहां जा चुके

Published : Apr 19, 2023, 01:44 PM IST
Ranthambore Park

सार

राजस्थान के रणथंभोर को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। लेकिन अब डरावनी खबर सामने आई है। यहां दोस्त 3 दिन और 2 रातें बिताने पहुंचे हुए थे। लेकिन एक सप्ताह होने के बाद एक युवक घायल मिला, जबकि दूसरा अभी तक गायब है।

जैसलमेर (राजस्थान). रणथंभोर...नाम तो सुना ही होगा आपने भी। अंबानी-अडानी...फिल्मी सितारे...खेल की हस्तियां और इनके अलावा और भी बड़े से बडे लोग ये नाम जरूर जानते हैं। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित जंगलात का वो इलाका जहां बड़ी संख्या में बाघ रहते हैं और इन्हीं को देखने के लिए देश दुनिया से लोग सफारी करने यहां आते हैं। लेकिन रणथंभोर से अब जो खबर आई है.... ऐसी खबर आज तक सामने नहीं आई है। क्योंकि ये न्यूज डराने वाली है।

राशन-पानी और टॉर्च लेकर पहुंचे थे दोनों दोस्त

दरअसल रणथंभोर बाघ परियोजना इलाके में सवाई माधोपुर के नजदीक ही गांव के दो शख्स सफारी करने चुपचाप चले गए। वे पैदल ही जंगल में घुसे और तीन दिन एवं दो रात बिताने का पूरा राशन पानी, टॉर्च, मोबाइल की अलग बैटरियां लेकर वहां गए। परिवार तक को इसकी जानकारी नहीं दी गई। लेकिन जब जंगल से उनके कपडे बरामद हुए तो हडकंप मच गया। रणथंभोर बाघ परियोजना से जुड़े लोगों ने एक शख्स को बाहर निकाल लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है। इस बारे में लोकल पुलिस को भी जानकारी दी गई है।

स्पॉट पर सिर्फ मिले कटे-फिटे कपड़े

बाघ परियोजना से जुड़े कार्मिकों ने बताया कि रविवार रात नजदीक के गांव में रहने वाले रामदयाल और गोकुल जंगल मे घुस गए। जंगल बाघों से भरा हुआ है और लंबा चौडा है। दोनो को बुधवार दोहपर तक वापस जंगल से आना था। जंगल में वे लोग अपना राशन पानी लेकर गए थे और जड़ी बूटियों की तलाश करने गए थे। अब सिर्फ गोकुल को जीवित बचाया गया हैं। वह बदहवास सी हालात में मिला है। वहीं रामदयाल का कोई पता ठिकाना नहीं है। रामदयाल के फटे कपडे जरुर बरामद हुए है, एक चप्पल मिली है। उसकी तलाश की जा रही है। उधर पुलिस इस मामले में एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी