Shocking: घर में घुसकर लड़की का गला काटा, तो लड़के की खोपड़ी काटकर साथ ले गए...

Published : May 15, 2024, 12:17 PM ISTUpdated : May 15, 2024, 12:19 PM IST
Shocking murder Rajasthan

सार

राजस्थान में अपराध की घटनाएं इस कदर बढ़ रही हैं कि सरेआम मर्डर कर दिया जा रहा है। अब हत्या के दो संगीन मामले सामने आए हैं। एक लड़की का गला काट दिया गया तो दूसरे लड़के का सिर काटकर हत्यारे साथ ले गए।

जयपुर. बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में मर्डर के दो संगीन मामले सामने आए हैं। एक मामले में 19 साल की युवती का गला काट दिया गया। अपने घर के जिस कमरे में वह सो रही थी, उसके पास वाले कमरे में उसकी भाभी सो रही थी। लेकिन भाभी को कानों कान खबर तक नहीं लगी। दूसरा शव आज सवेरे मिला है। युवक की हत्या कर हत्यारे उसके शव को जंगल में फेंक गए और उसका सिर साथ ले गए। पहली घटना कोटा जिले है और दूसरी घटना उदयपुर की है।

19 साल की लड़की का नींद में काट दिया गला

कोटा जिले में हुए हत्याकांड के बारे में महावीर नगर पुलिस ने बताया कि केशवपुरा कस्बे में रहने वाली 19 साल की पूनम को किसी ने घर में घुसकर मार दिया। वह कल शाम अपने कमरे में सो रही थी। उसके पिता बंकट प्रजापति ने पुलिस को बताया कि बेटी हाल ही में बारहवीं में आई थी। उसकी मां झाडू पौंछा करती थी अन्य घरों में। लेकिन तबीयत खराब होने के कारण कुछ दिन से जा नहीं पा रही थी। बंकट खुद और बेटा.... दोनो मजदूरी करते हैं। बेटे की बहू अपने कमरे में सो रही थी। मां दूसरे कमरे में सो रही थी और पूनम तीसरे कमरे में थी। किसी ने घर में घुसकर पूनम का गला काट दिया।

उदयपुर में सिर काटकर साथ ले गए हत्यारे

उधर उदयपुर के मांडवा थाना इलाके में पच्चीस साल के कालिया की हत्या कर दी गई। उसकी लाश थाना क्षेत्र के नजदीक जंगल में मिली है। उसका सिर काट दिया गया और सिर काटने के बाद हत्यारे उसका सिर अपने साथ ले गए। पुलिस ने उसकी पहचान कर उसके परिवार को सूचना दी है। परिवार ने पुलिस को बताया कि कल शाम से ही वह लापता था।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर