
अजमेर. हाल ही में सीबीएसई ने रिजल्ट जारी किए हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम आने के बाद बच्चे खुश हैं। लेकिन इस बीच कुछ ऐसी भी कहानियां हैं जो हैरान करने वाली है। उन्हें में से एक अजमेर की वसुंधरा सोमानी, जिसने 12वीं कक्षा में 92% अंक अर्जित किए हैं, लेकिन उसके बाद जब उसे पता चला मां वेंटिलेटर पर है तो वह टूट गई।
परीक्षा से पहले वसुंधरा की मां हो गई थीं बीमार
दरअसल वसुंधरा की माताजी मार्च के महीने में परीक्षाओं से ठीक पहले बीमार हो गई थी । पिता श्याम सोमानी अपनी पत्नी संजना सोमानी को लेकर जयपुर इलाज के लिए आ गए थे। पीछे से वसुंधरा , उसका छोटा भाई और 86 साल के दादा की देखभाल वसुंधरा कर रही थी। साथ ही परीक्षा की तैयारी भी चल रही थी।
मां वेंटिलेटर पर थीं...लेकिन इस बारे में पिता ने कभी नहीं बताया
वसुंधरा का कहना था की मां वेंटिलेटर पर है इस बारे में पिता ने कभी नहीं बताया। जब भी बात होती वह यही कहते मां जल्दी लौट आएगी। वह ठीक हो रही है और वसुंधरा अपनी पढ़ाई और दादा की देखभाल में लग जाती। श्याम सोमानी का कहना है की बेटी का नाम वसुंधरा है और नाम जैसा ही उसने काम किया है। परिवार की देखभाल की है और 92% अंक अर्जित किए हैं, यह सामान्य बात नहीं है।
बेटी को इंतजार है मां कब अस्पताल से घर लौटेंगी
परीक्षाओं के बाद जब पिता ने बेटी वसुंधरा को बताया कि मां वेंटिलेटर पर है तो वह टूट गई । मां से मिलने के लिए कई बार जयपुर आई लेकिन मां से बातचीत नहीं हो सकी। हालांकि मौसी के जरिए मां को यह मैसेज पहुंचा दिया गया कि वसुंधरा 92% लेकर आई है। अब बेटी को इंतजार है मां कब घर लौटेगी और गले लगा कर उसे आशीर्वाद देगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।