भीलवाड़ा. खबर राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से है। भीलवाडा जिले के पारोली पीएचसी में ऐसा बच्चा जन्मा हो हूबहू बंदर की तरह दिखता था। बच्चे के जन्म के लिए परिवार खुश था लेकिन जब बच्चा जन्मा तो परिवार के लोग भी टेंशन में आ गए। बाद में पता चला कि बच्चा एक गंभीर बीमार से ग्रसित था, उसका उपचार शुरु हुआ लेकिन कुछ घंटों के बाद ही उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और उसकी जान चली गई। उसके शव को फिलहाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
बच्चे का हूबहू बंदर की तरह सिर और मुंह
दरअसल पीएससी के नजदीक ही छीतरसिंह जी का खेड़ा क्षेत्र में रहने वाली प्रसूता को गुरुवार दोपहर परिवार ने अस्पताल में भर्ती कराया था। इस दौरान रात को प्रसव पीडा तेजी से शुरू हुई और बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे का सिर उसके शरीर की तुलना में बेहद बड़ा था। वह लड़का था। उसका शरीर करीब तीन किलो वजन का था। सिर बंदर की तरह चपटा था और नाक एवं मुंह अपेक्षाकृत बड़ा था।
नवजात का रंगरुप देख डॉक्टर भी हैरान
बच्चे को देखकर एक बार तो डॉक्टर भी हैरान हो गए। बाद में इसकी सूचना अस्पताल के बड़े डॉक्टर्स को दी गई। मेल नर्स शांतिलाल ने अपने डॉक्टर्स को बताया तो डॉक्टर्स ने आकर जांच पड़ताल की। बच्चा शुक्रवार दोपहर करीब बारह घंटे जीने के बाद मर गया। डॉक्टर्स ने कहा कि मोटे तौर पर यह बीमारी स्पाइनल बिफिडा नाम की बीमारी हो सकती है। इससे गर्भ में पल रहे बच्चे की रीढ की हड्डी में बीमारी होने के कारण उसका शरीर विकृत हो जाता है। कई हिस्से असामान्य रूप से बढ़ जाते हैं और कई हिस्से बेहद छोटे रह जाते हैं। बच्चे के जीने की संभावना बेहद कम होती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।