राजस्थान में मिला कलयुग का कुंभकरणः हर महीने 25 दिन तक सोता है, उठाने में ही लग जाता है एक घंटा, वजह हैरान करने वाली

राजस्थान के नागौर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऐसा शख्स मिला है जो की महीने के 30 दिनों में से 25 दिनों तक सोता रहता है। लोग उसे कलयुग का कुंभकरण तक कहने लगे हैं। युवक की ऐसी हालत की वजह है एक्सिस हाइपरसोम्निया की बीमारी।

नागौर (nagore News). कोई भी इंसान आखिरकार 1 दिन में कितनी देर तक सो सकता है ज्यादा से ज्यादा 12 घंटे लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में एक ऐसा इंसान भी है जो पूरे दिन सोता ही रहता है। यहां तक कि यदि उसे जगाना हो तो भी करीब 1 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ती है इसके बाद वह जागता है। एक अंदाज के मुताबिक युवक महीने में करीब 25 दिनों तक सोता ही रहता है। जिसे सोशल मीडिया पर कलयुग का कुंभकरण भी बताया जा रहा है।

नागौर के पुरखाराम को है नींद की बीमारी एक्सिस हाइपरसोम्निया

Latest Videos

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नागौर जिले के भादवा गांव के पुरखाराम की। जो एक एक्सिस हाइपरसोम्निया नाम की बीमारी से ग्रसित है। परिजन बीते कई सालों से पुरखाराम का इलाज भी करवा रहे हैं लेकिन अब तक कोई भी इलाज नहीं मिल पाया है। हालांकि परिवार को उम्मीद है कि पुरखाराम का जल्द से जल्द इलाज हो जाएगा। आपको बता दें कि यह बीमारी लाखों में एक नही बल्कि करोड़ों लोगों में एक को होती है। जिसके चलते इंसान को केवल नींद ही नींद आती है।

नींद में खाना और डेली एक्टिविटी के काम करता है ये नागौर निवासी

वहीं परिजनों का कहना है कि महीने में पुरखाराम करीब 25 दिनों तक सोता है। यहां तक कि उसकी पत्नी लक्ष्मी उसे खाना भी सोते हुए ही खिलाती है। इसके अतिरिक्त जब पुरखाराम को टॉयलेट करने का मूड होता है तो वह नींद में बेचैन होने लगता है। ऐसे में परिवार वाले समझ जाते हैं कि से टॉयलेट लग रही है। ऐसे में वह ही उसे टॉयलेट करवाने के लिए अपने साथ ले जाते हैं।

एक्सिस हाइपरसोम्निया इलाज के लिए परिवार को राजस्थान सरकार से उम्मीद

परिवार के लोगों का कहना है कि जब भी पुरखाराम को नींद से जगाना हो तो कई बार तो उन्हें घंटों का समय लग जाता है। आमतौर पर भी यदि पुरखाराम को जगाना हो तो 1 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ती है इसके बाद पुरखाराम की नींद खुलती है। बरहाल परिवार इस आस में है कि सरकार भी उनकी मदद करें और पुरखाराम का इलाज करवाएं ताकि वह भी एक आम जिंदगी जी सके। ना कि कलयुग के कुंभकरण की।

इसे भी पढ़ें- World Haemophilia Day 2023: माता-पिता से बच्चों में आ सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें इसके लक्षण, बचाव और इलाज

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग