
नागौर (nagore News). कोई भी इंसान आखिरकार 1 दिन में कितनी देर तक सो सकता है ज्यादा से ज्यादा 12 घंटे लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में एक ऐसा इंसान भी है जो पूरे दिन सोता ही रहता है। यहां तक कि यदि उसे जगाना हो तो भी करीब 1 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ती है इसके बाद वह जागता है। एक अंदाज के मुताबिक युवक महीने में करीब 25 दिनों तक सोता ही रहता है। जिसे सोशल मीडिया पर कलयुग का कुंभकरण भी बताया जा रहा है।
नागौर के पुरखाराम को है नींद की बीमारी एक्सिस हाइपरसोम्निया
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नागौर जिले के भादवा गांव के पुरखाराम की। जो एक एक्सिस हाइपरसोम्निया नाम की बीमारी से ग्रसित है। परिजन बीते कई सालों से पुरखाराम का इलाज भी करवा रहे हैं लेकिन अब तक कोई भी इलाज नहीं मिल पाया है। हालांकि परिवार को उम्मीद है कि पुरखाराम का जल्द से जल्द इलाज हो जाएगा। आपको बता दें कि यह बीमारी लाखों में एक नही बल्कि करोड़ों लोगों में एक को होती है। जिसके चलते इंसान को केवल नींद ही नींद आती है।
नींद में खाना और डेली एक्टिविटी के काम करता है ये नागौर निवासी
वहीं परिजनों का कहना है कि महीने में पुरखाराम करीब 25 दिनों तक सोता है। यहां तक कि उसकी पत्नी लक्ष्मी उसे खाना भी सोते हुए ही खिलाती है। इसके अतिरिक्त जब पुरखाराम को टॉयलेट करने का मूड होता है तो वह नींद में बेचैन होने लगता है। ऐसे में परिवार वाले समझ जाते हैं कि से टॉयलेट लग रही है। ऐसे में वह ही उसे टॉयलेट करवाने के लिए अपने साथ ले जाते हैं।
एक्सिस हाइपरसोम्निया इलाज के लिए परिवार को राजस्थान सरकार से उम्मीद
परिवार के लोगों का कहना है कि जब भी पुरखाराम को नींद से जगाना हो तो कई बार तो उन्हें घंटों का समय लग जाता है। आमतौर पर भी यदि पुरखाराम को जगाना हो तो 1 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ती है इसके बाद पुरखाराम की नींद खुलती है। बरहाल परिवार इस आस में है कि सरकार भी उनकी मदद करें और पुरखाराम का इलाज करवाएं ताकि वह भी एक आम जिंदगी जी सके। ना कि कलयुग के कुंभकरण की।
इसे भी पढ़ें- World Haemophilia Day 2023: माता-पिता से बच्चों में आ सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें इसके लक्षण, बचाव और इलाज
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।