जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...यह कहावत हमने खूब सुनी है। लेकिन राजस्थान के संचौर जिले में एक ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला है। जहां एक डेढ़ साल की बच्ची पहली मंजिल से सड़क पर गिर गई। लेकिन उसे एक खरोंच तक नहीं आई।
सांचौर (राजस्थान). सिरोही और जालौर जिले से कटकर हाल ही में नए बनाए गए सांचौर जिले से हैरान करने वाली खबर है। डेढ़ साल की मासूम बच्ची बालकनी में खेलते समय संतुलन खो बैठी और सीधे मुंह के बल सड़क पर आ गिरी। कुछ देर अचेत रही लेकिन उसके बाद पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बच्ची को उठा लिया। उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने सभी तरह के चेकअप किया और बाद में परिवार को यह खुशखबरी दी की बच्ची को खरोच तक नहीं आई है । वह पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन उसके बाद भी परिवार के लोग बच्ची को अतिरिक्त जांच के लिए फिलहाल गुजरात लेकर गए हुए हैं।
मासूम खेलते-खेलते सड़क पर आ गिरी
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में सांचोर पुलिस ने बताया कि सांचौर जिले की सब्जी मंडी के नजदीक ही स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले अशोक खत्री की डेढ़ साल की बेटी लावया के साथ यह घटनाक्रम हुआ है । शनिवार को लावया घर की पहले मंजिल की बालकनी में खेल रही थी। उसके नजदीकी कचरे से भरी हुई बाल्टी भी रखी थी । वह बाल्टी पर चढ़ी और अचानक सड़क पर गिर गई। इस दौरान बाल्टी भी उसके साथ ही नीचे, उसके ऊपर आ गिरी। वह सीधे सड़क पर गिरी तो पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने दौड़कर तुरंत लावया को बचा लिया।
जिसने भी देखा यह मजंर उसके उड़ गए होश
लाव्या की मां पहली मंजिल पर बने हुई किचन में खाना बना रही थी , उसे पता नहीं था की बेटी नीचे गिर गई ।पड़ोस में रहने वाली महिला जब बेटी को लेकर ऊपर गई तो मां के होश उड़ गए। तुरंत पिता अशोक खत्री को भी इसकी जानकारी दी गई । अशोक खत्री की दुकान उनके मकान के नीचे ही बनी हुई है ,लेकिन उसे समय दुकान बंद थी।
बच्ची पूरी तरह से फिट...एक खरोंच तक नहीं आई
बच्ची को चुप कराने की कोशिश की गई और उसे तुरंत नजदीक ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया । उसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में लेकर जाया गया । दोनों बार डॉक्टर ने बच्चों को चेक किया और बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है, उसे कोई खरोच तक भी नहीं आई है । लेकिन बच्ची के माता-पिता का मन नहीं माना और आज सवेरे वे लोग उसे चेकअप के लिए गुजरात ले गए । सांचौर जिले से गुजरात नजदीक ही पड़ता है , इस कारण बच्ची को अब वहां ले जाया गया है । लेकिन सांचौर में निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ और हेल्दी है।