राजस्थान में हुआ चमत्कार: डेढ़ साल की बच्ची छत से सड़क पर गिरी, एक खरोच तक नहीं आई

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...यह कहावत हमने खूब सुनी है। लेकिन राजस्थान के संचौर जिले में एक ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला है। जहां एक डेढ़ साल की बच्ची पहली मंजिल से सड़क पर गिर गई। लेकिन उसे एक खरोंच तक नहीं आई।

 

सांचौर (राजस्थान). सिरोही और जालौर जिले से कटकर हाल ही में नए बनाए गए सांचौर जिले से हैरान करने वाली खबर है। डेढ़ साल की मासूम बच्ची बालकनी में खेलते समय संतुलन खो बैठी और सीधे मुंह के बल सड़क पर आ गिरी। कुछ देर अचेत रही लेकिन उसके बाद पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बच्ची को उठा लिया। उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने सभी तरह के चेकअप किया और बाद में परिवार को यह खुशखबरी दी की बच्ची को खरोच तक नहीं आई है । वह पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन उसके बाद भी परिवार के लोग बच्ची को अतिरिक्त जांच के लिए फिलहाल गुजरात लेकर गए हुए हैं।

मासूम खेलते-खेलते सड़क पर आ गिरी

Latest Videos

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में सांचोर पुलिस ने बताया कि सांचौर जिले की सब्जी मंडी के नजदीक ही स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले अशोक खत्री की डेढ़ साल की बेटी लावया के साथ यह घटनाक्रम हुआ है । शनिवार को लावया घर की पहले मंजिल की बालकनी में खेल रही थी। उसके नजदीकी कचरे से भरी हुई बाल्टी भी रखी थी । वह बाल्टी पर चढ़ी और अचानक सड़क पर गिर गई। इस दौरान बाल्टी भी उसके साथ ही नीचे, उसके ऊपर आ गिरी। वह सीधे सड़क पर गिरी तो पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने दौड़कर तुरंत लावया को बचा लिया।

जिसने भी देखा यह मजंर उसके उड़ गए होश

लाव्या की मां पहली मंजिल पर बने हुई किचन में खाना बना रही थी , उसे पता नहीं था की बेटी नीचे गिर गई ।‌पड़ोस में रहने वाली महिला जब बेटी को लेकर ऊपर गई तो मां के होश उड़ गए।‌ तुरंत पिता अशोक खत्री को भी इसकी जानकारी दी गई । अशोक खत्री की दुकान उनके मकान के नीचे ही बनी हुई है ,लेकिन उसे समय दुकान बंद थी।

बच्ची पूरी तरह से फिट...एक खरोंच तक नहीं आई

बच्ची को चुप कराने की कोशिश की गई और उसे तुरंत नजदीक ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया । उसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में लेकर जाया गया । दोनों बार डॉक्टर ने बच्चों को चेक किया और बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है, उसे कोई खरोच तक भी नहीं आई है । लेकिन बच्ची के माता-पिता का मन नहीं माना और आज सवेरे वे लोग उसे चेकअप के लिए गुजरात ले गए । सांचौर जिले से गुजरात नजदीक ही पड़ता है , इस कारण बच्ची को अब वहां ले जाया गया है । लेकिन सांचौर में निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ और हेल्दी है।

यह भी पढ़ें-चमत्कार से हर कोई हैरानः गर्भवती को टैंकर ने कुचला, मौत से पहले महिला ने दिया बच्ची को जन्म

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश