सार

राजस्थान के जोधपुर जिले में सड़क हादसे में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। उसके पति और दो बच्चे घायल हो गए। लेकिन हादसे में महिला ने बच्ची को जन्म दिया जिसे खरोंच तक नहीं आई और वह पूरी तरह से स्वस्थ है।    

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में सड़क हादसे में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है। घटना में महिला का पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन राहत भरी बात ये है कि हादसे में महिला की मौत के बाद जन्मी बच्ची सही सलामत है। इसे ऊपर वाले का करिश्मा ही कहेंगे कि नवजात बच्ची को खरोंच तक नहीं आई है।  

हादसे के बाद महिला ने दिया बच्ची को जन्म
दरअसल जोधपुर में आज एक दुर्घटना में एक गर्भवती महिला भारी भरकम टैंकर ने कुचल दिया। महिला मौके पर ही जान गवां बैठी। हादसे में युवती का शरीर क्षत विक्षत हो गयास लेकिन इस दौरान महिला का अपने आप ही सड़क पर प्रसव हो गया गर्भवती महिला का सड़क पर ही प्रसव हो गया और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। नवजात बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है।

पढ़ें. बाइकसवार फोटोग्राफर को टक्कर मारते हुए भागी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, युवक ने तोड़ा दम

जैसलमेर नेशनल हाईवे पर टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर
सूरसागर इलाके में हुए इस सड़क हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि सूरसागर चौपड़ के नजदीक जैसलमेर नेशनल हाईवे पर बाइक पर कैलाश नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी निशा और 10 साल की बच्ची और 6 साल के बेटे के साथ रिश्तेदार के यहां जा रहा था । इसी दौरान पास से गुजर रहे टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर गिरे और उन पर से होते हुए टैंकर भी गुजर गया। 

बच्ची अस्पताल में, पूरी तरह से स्वस्थ  
हादसे के बाद जब टैंकर रुका तब तक निशा की मौत हो चुकी थी। उसके पति और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। पति और बच्चों को देर रात बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं हादसे में गर्भवती पत्नी निशा का प्रसव हो गया है और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। नवजात बच्ची अस्पताल में है और पूरी तरह स्वस्थ है। इस चमत्कार को देखकर हर कोई हैरान है।