कोर्ट में अपने केस की पैरवी करते-करते वकील मौत, हुआ कुछ ऐसा की जज के सामने ही टूट गईं सांसे

कहते हैं कि मौत का कोई भरोसा नहीं है, वह कभी भी और कहीं भी आ सकती है। राजस्थान के गंगानगर में कुछ ऐसी ही शॉक्ड कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां कोर्ट रूम में ज के सामने अपने केस की पैरवी कर रहे वकील की अचानक मौत हो गई।

गंगानगर. खबर राजस्थान के गंगानगर जिले से है। गंगानगर जिले में कोर्ट में पैरवी करने के दौरान एक वकील की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिन वकील की मौत हुई है उनका नाम विजय कुमार जैन था । उनकी उम्र करीब 81 साल थी। 1 साल पहले ही उनके स्टंट डाले गए थे । घटनाक्रम कोर्ट में मौजूद अन्य लोगों वकीलों और कोर्ट स्टाफ के सामने हुआ ।

कभी-कभी ही कोर्ट आते थे वकील साहब...

Latest Videos

दरअसल विजय जैन का अपनी प्रॉपर्टी को लेकर कुछ अन्य लोगों से काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर केस कर रखे हैं और इन्हीं केस के बारे में विजय जैन कोर्ट आते जाते थे । उनकी उम्र 81 साल थी, इसलिए वो रेगुलर कोर्ट नहीं आते थे , सिर्फ अपने केस की पैरवी के लिए ही कोर्ट का रुख करते थे ।

कोर्ट रूम में पैरवी करते हुए जब नीचे गिर पड़े एडवोकेट

गंगानगर में जिला कोर्ट कैंपस के दो नंबर कोर्ट में वे अपने केस की पैरवी कर रहे थे, अचानक भी चुप हो गए और नीचे गिर गए ।।उनके नीचे गिरते ही खलबली मच गई। साथी वकीलों ने उन्हें संभाला और तुरंत उनके बेटे डॉक्टर राकेश जैन को फोन किया। इस दौरान उन्हें कोर्ट रूम के एक बेड पर लिटाया गया और उनके चेस्ट को मसला जाने लगा । विजय जैन काफी देर तक होश में रहे लेकिन फिर धीरे-धीरे उनकी आंखें बंद होने लगी ।

पूरी तरह थे फिट, सुबह-शाम करते थे वॉक...फिर हार्ट अटैक

कुछ ही देर में उनके बेटे राकेश जैन अपने परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ कोर्ट पहुंचे और अपनी कार से पिता विजय को लेकर तुरंत नजदीक के निजी अस्पताल में गए । यहां इलाज मिलने से पहले ही विजय जैन की मौत हो गई। विजय जैन के साथ काम करने वाले अन्य वकीलों ने बताया कि वे काफी पहले ही रिटायर हो गए थे, लेकिन सिर्फ अपने केस के लिए ही कोट आते थे। वह पूरी तरह फिट थे । सवेरे शाम वाकिंग करते थे, डॉक्टर के बताए हुए सभी परहेज फॉलो करते थे । मिलनसार व्यक्ति थे, लेकिन कोर्ट में पैरवी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई । कोर्ट में इस तरह का यह पहला घटनाक्रम है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun