
गंगानगर. खबर राजस्थान के गंगानगर जिले से है। गंगानगर जिले में कोर्ट में पैरवी करने के दौरान एक वकील की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिन वकील की मौत हुई है उनका नाम विजय कुमार जैन था । उनकी उम्र करीब 81 साल थी। 1 साल पहले ही उनके स्टंट डाले गए थे । घटनाक्रम कोर्ट में मौजूद अन्य लोगों वकीलों और कोर्ट स्टाफ के सामने हुआ ।
कभी-कभी ही कोर्ट आते थे वकील साहब...
दरअसल विजय जैन का अपनी प्रॉपर्टी को लेकर कुछ अन्य लोगों से काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर केस कर रखे हैं और इन्हीं केस के बारे में विजय जैन कोर्ट आते जाते थे । उनकी उम्र 81 साल थी, इसलिए वो रेगुलर कोर्ट नहीं आते थे , सिर्फ अपने केस की पैरवी के लिए ही कोर्ट का रुख करते थे ।
कोर्ट रूम में पैरवी करते हुए जब नीचे गिर पड़े एडवोकेट
गंगानगर में जिला कोर्ट कैंपस के दो नंबर कोर्ट में वे अपने केस की पैरवी कर रहे थे, अचानक भी चुप हो गए और नीचे गिर गए ।।उनके नीचे गिरते ही खलबली मच गई। साथी वकीलों ने उन्हें संभाला और तुरंत उनके बेटे डॉक्टर राकेश जैन को फोन किया। इस दौरान उन्हें कोर्ट रूम के एक बेड पर लिटाया गया और उनके चेस्ट को मसला जाने लगा । विजय जैन काफी देर तक होश में रहे लेकिन फिर धीरे-धीरे उनकी आंखें बंद होने लगी ।
पूरी तरह थे फिट, सुबह-शाम करते थे वॉक...फिर हार्ट अटैक
कुछ ही देर में उनके बेटे राकेश जैन अपने परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ कोर्ट पहुंचे और अपनी कार से पिता विजय को लेकर तुरंत नजदीक के निजी अस्पताल में गए । यहां इलाज मिलने से पहले ही विजय जैन की मौत हो गई। विजय जैन के साथ काम करने वाले अन्य वकीलों ने बताया कि वे काफी पहले ही रिटायर हो गए थे, लेकिन सिर्फ अपने केस के लिए ही कोट आते थे। वह पूरी तरह फिट थे । सवेरे शाम वाकिंग करते थे, डॉक्टर के बताए हुए सभी परहेज फॉलो करते थे । मिलनसार व्यक्ति थे, लेकिन कोर्ट में पैरवी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई । कोर्ट में इस तरह का यह पहला घटनाक्रम है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।