उदयपुर. 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में ACB की गिरफ्त में आईं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की सस्पेंडेड ASP दिव्या मित्तल की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। उन्हें कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा है। 2 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे एसओजी की टीम उन्हें कोर्ट लेकर गई थी। फिर उन्हें जज के घर ले गए। वैसे एसओजी ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी। फिलहाल वे 4 अप्रैल तक रिमांड पर रहेंगी। जोधपुर SOG के एडिश्ननल एसपी कमल तंवर और उनकी टीम दिव्या को लेकर अजमेर पहुंची थी। यहां जज गौरव गर्वा के घर पर उन्हें पेश किया गया। रिमांड मिलने के बाद दिव्या मित्तल को जयपुर ले जाकर पूछताछ होगी। दिव्या के खिलाफ और भी कई मामले हैं। दिलचस्प बात यह है कि दिव्या मित्तल को NDPS(नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट, 1985) के मामले में 16 जनवरी को पकड़ा गया था। हालांकि 1 अप्रैल को उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन SOG में दर्ज NDPS के तीन केसों में सही से जांच नहीं करने पर उन्हें दुबारा अरेस्ट कर लिया गया।