राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से हादसे का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया। यहां अनियंत्रित बस स्टैंड के अंदर जा घुसी। इसके चलते बस स्टैंड पर अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में रोडवेज की एक बस स्टैंड पर बेकाबू हो गई। दरअसल बस का ड्राइवर जब बस को स्टार्ट करके बैक ले रहा था उसे समय बस के ब्रेक फेल हो गए और बस, बस स्टैंड के अंदर जा घुसी। वहां पर अफरा तफरी मच गई, भगदड़ मच गई।
बस स्टैंड पर हुए इस हादसे के दौरान कुछ लोग बस के टायरों के नीचे कुचले गए। इस घटना के बाद तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक महिला की हालत गंभीर है। गनीमत यह रही कि जिस समय यह सब हुआ उसे समय बस स्टैंड पर आम दिनों की तुलना में भीड़ कम थी। हादसे के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के प्लेटफार्म पर स्टॉपर नहीं लगे हुए थे। सीमेंट के स्टॉपर नहीं लगे होने के कारण बस अंदर तक आ गई। प्रबंधन ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।