सनकी दुकान के मालिक ने गुस्से में आकर किराएदार की शॉप रातों-रात जमींदोंज कर दी। बीते कई वक्त से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। मामला राजस्थान के जोधपुर का है।
जोधपुर में तोड़ दी दुकान। राजस्थान के जोधपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां मालिक और किराएदार के बीच दुकान को लेकर काफी दिनों से विवाद जारी था। रिपोर्ट के मुताबिक बार-बार कहने के बाद भी जब दुकानदार ने शॉप खाली नहीं की तो ऑनर ने देर रात जेसीबी से गिरवा दी। मामला अब पुलिस थाने में पहुंचा गया है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।
मामले पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बताया-"रेजिडेंसी रोड पर एक बड़ी दुकान है, जिसमें कुलविंदर नाम का शख्स ढाबा चलाता है। ये शॉप किराएदार के पिता ने रेंट पर ले रखी है। इसी बीच मकान मालिक और ढाबे वाले के बीच में रेंट को लेकर और शॉप खाली करने को लेकर विवाद भी शुरू हो गया।"
भाई ने दी दुकान टूटने की जानकारी
बीती रात करीब 12:00 बजे कुलविंदर ढाबा बंद करने के बाद अपने घर गया। तड़के 4:00 बजे उसके भाई ने सूचना दी की दुकान गिरा दी गई है। जानकारी मिलते ही मौके पर परिवार के लोग पहुंचें। तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और अभय कमांड सेंटर को इसकी सूचना दी। CCTV फुटेज से पता चला कि JCB बुलडोजर से रात ढाई बजे बाद दुकान को तोड़ा गया है।
पहले भी दुकान में की गई तोड़फोड़ की कोशिश
किराएदार का आरोप है कि काफी समय से मकान मालिक दुकान खाली करने के लिए परेशान कर रहा है। इसको लेकर कुछ दिन पहले भी मालिक और उसके कुछ साथियों ने तोड़फोड़ करने की कोशिश की थी। इस सिलसिले में पुलिस को कुछ लोगों के नाम दिए गए थे, जो इस प्रकार है-अमाराराम प्रजापत, राजेंद्र कुमावत व हेमंत कांकरिया। हालांकि, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं फिलहाल किराए का विवाद कोर्ट में चल रहा है। हालांकि, मामले पर पुलिस ने कहा कि जांच पड़ताल कर रहे हैं। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: उदयपुर चाकूबाजी कांड में सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर