उदयपुर चाकूबाजी कांड में सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

Published : Aug 17, 2024, 05:39 PM ISTUpdated : Aug 17, 2024, 05:50 PM IST
Udaipur Knife attack

सार

उदयपुर चाकूबाजी कांड मामले में शनिवार को चाकू से हमला करने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। पहले नोटिस चस्पा की गई और फिर थोड़ी ही देर में घर पर बुलडोजर चला दिया गया।

उदयपुर चाकूबाजी कांड। उदयपुर के चाकूबाजी मामले में स्थानीय प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए आरोपी छात्र के घर पर शनिवार (17 अगस्त) को बुलडोजर चला दिया। मकान का एक हिस्सा अवैध बताया गया है। दस्तावेज मांगे गए हैं । वन विभाग का कहना है कि घर वन भूमि पर बना हुआ है। इसके अलावा बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है। वहीं पूरे शहर में इंटरनेट और स्कूल, कॉलेज पहले ही बंद किए जा चुके हैं।

मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 साल पहले जून के महीने में कन्हैयालाल टेलर की निर्मम हत्या के बाद उदयपुर को फिर से झुलसते हुए देखना एक बुरा सपना है।

उदयपुर नगर निगम ने जारी की थी नोटिस

उदयपुर नगर निगम ने बुलडोजर एक्शन से पहले आरोपी के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया था, जिसमें 24 घंटे में स्पष्टीकरण न देने पर कार्रवाई की बात कही गई थी। वहीं वन विभाग ने फोरेस्ट एक्ट 1953 और राजस्व अधिनियम के अन्तर्गत अपराध करने का आरोप लगाया। विभाग का कहना है कि पिछले 6 महीने से इलाके के कई घरवालों को नोटिस भेजा जा चुका है। हालांकि, इसी बीच चाकूबाजी की घटना सामने आने के बाद आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

उदयपुर शहर में भटियानी चौहट्टा क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल में शुक्रवार को दसवीं के दो लड़कों में विवाद हुआ था। विवाद के बाद एक ने दूसरे को चाकू से गोद डाला था। आरोपी का नाम आयान है। उसने क्लासमेट को बुरी तरह से घायल कर दिया। हालांकि 8 घंटे में पुलिस ने छात्र को डिटेन कर लिया था। कल रात को पिता को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले के बाद शहर में बवाल मच गया।  बाजार बंद हो गए और आरोपी पक्ष के यहां तोड़फोड़ कर दी गई। स्थिति को काबू में करने के लिए स्थानीय प्रशासन को धारा 144 लागू करनी पड़ी।

कैसी है बच्चे की स्थिति और क्या है माहौल?

उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया-"अस्पताल में भर्ती बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है। इलाज जारी है। जयपुर से डॉक्टर की स्पेशल टीम बुलाई गई है। कुछ सर्जरी हो रही है।" रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने कहा-"हालात काबू में है। आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले लोग निशाने पर हैं। हॉस्पिटल से लेकर आरोपी के घर तक और पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके लिए जयपुर से भी अलग फोर्स बुलाई गई है।"

ये भी पढ़ें: उदयपुर मामले में बड़ा अपडेट,बच्चे की हालत गंभीर, इलाज हेतु जयपुर से आ रहे डॉक्टर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी