उदयपुर चाकूबाजी कांड में सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

उदयपुर चाकूबाजी कांड मामले में शनिवार को चाकू से हमला करने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। पहले नोटिस चस्पा की गई और फिर थोड़ी ही देर में घर पर बुलडोजर चला दिया गया।

उदयपुर चाकूबाजी कांड। उदयपुर के चाकूबाजी मामले में स्थानीय प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए आरोपी छात्र के घर पर शनिवार (17 अगस्त) को बुलडोजर चला दिया। मकान का एक हिस्सा अवैध बताया गया है। दस्तावेज मांगे गए हैं । वन विभाग का कहना है कि घर वन भूमि पर बना हुआ है। इसके अलावा बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है। वहीं पूरे शहर में इंटरनेट और स्कूल, कॉलेज पहले ही बंद किए जा चुके हैं।

मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 साल पहले जून के महीने में कन्हैयालाल टेलर की निर्मम हत्या के बाद उदयपुर को फिर से झुलसते हुए देखना एक बुरा सपना है।

Latest Videos

उदयपुर नगर निगम ने जारी की थी नोटिस

उदयपुर नगर निगम ने बुलडोजर एक्शन से पहले आरोपी के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया था, जिसमें 24 घंटे में स्पष्टीकरण न देने पर कार्रवाई की बात कही गई थी। वहीं वन विभाग ने फोरेस्ट एक्ट 1953 और राजस्व अधिनियम के अन्तर्गत अपराध करने का आरोप लगाया। विभाग का कहना है कि पिछले 6 महीने से इलाके के कई घरवालों को नोटिस भेजा जा चुका है। हालांकि, इसी बीच चाकूबाजी की घटना सामने आने के बाद आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

उदयपुर शहर में भटियानी चौहट्टा क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल में शुक्रवार को दसवीं के दो लड़कों में विवाद हुआ था। विवाद के बाद एक ने दूसरे को चाकू से गोद डाला था। आरोपी का नाम आयान है। उसने क्लासमेट को बुरी तरह से घायल कर दिया। हालांकि 8 घंटे में पुलिस ने छात्र को डिटेन कर लिया था। कल रात को पिता को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले के बाद शहर में बवाल मच गया।  बाजार बंद हो गए और आरोपी पक्ष के यहां तोड़फोड़ कर दी गई। स्थिति को काबू में करने के लिए स्थानीय प्रशासन को धारा 144 लागू करनी पड़ी।

कैसी है बच्चे की स्थिति और क्या है माहौल?

उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया-"अस्पताल में भर्ती बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है। इलाज जारी है। जयपुर से डॉक्टर की स्पेशल टीम बुलाई गई है। कुछ सर्जरी हो रही है।" रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने कहा-"हालात काबू में है। आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले लोग निशाने पर हैं। हॉस्पिटल से लेकर आरोपी के घर तक और पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके लिए जयपुर से भी अलग फोर्स बुलाई गई है।"

ये भी पढ़ें: उदयपुर मामले में बड़ा अपडेट,बच्चे की हालत गंभीर, इलाज हेतु जयपुर से आ रहे डॉक्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News