
जोधपुर में गाउन को लेकर लड़ाई। राजस्थान के जोधपुर जिले से 3 हफ्ते पुराना एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक आदमी ने अपनी पत्नी को गाउन पहनने से टोका। इसको लेकर वाइफ न कोहराम मचा दिया और मायके वालों से पति की धुनाई कर दी। घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति के बाप नाम (सुरेश) ने अपनी बहू और उसके पीहर वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक सब इंस्पेक्टर रामू राम ने बताया-"सुरेश के बेटे की शादी कुछ समय पहले मसूरिया इलाके में रहने वाली लड़की शीतल के साथ हुई थी। शादी के बाद पुत्र जिसका नाम पिंटू है। वो पत्नी के साथ राईका बाग स्थित मकान में रह रहा था। कुछ दिन पहले दोपहर के समय काम से लौटने के बाद हसबैंड ने देखा कि वाइफ गाउन पहन कर घूम रही थी। तभी टोका और कहा कि घर में सभ्य कपड़े पहनना चाहिए। इस बात से गुस्सा होकर बीवी ने गाउन उतार दी और शाम को मायके चली गई।"
पत्नी के घर वालों ने रात को किया हमला
पति अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ आया। दो दिन बाद ही ससुराल वालों ने पिंटू के मकान पर हमला कर दिया। खिड़की दरवाजे तोड़ दिए। बाइक को भी चकनाचूर कर दिया और घर में पत्थरबाजी कर दी।करीब 15-20 लोगों ने हमला किया, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। उनका कहना था बेटी कुछ भी पहनेगी उसे कोई नहीं टोकेगा।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर केस दर्ज किया
घटना के बाद पिंटू के पिता सुरेश ने मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं बहु के परिजनों ने भी केस दर्ज करवाया है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पारिवारिक मामला होने के कारण पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही किसी भी पक्ष के कोई व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: जयपुर में ई-रिक्शा विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।