राजस्थान में इंसानियत शर्मसार: बुजुर्ग महिला को दरिंदगी के बाद भी नहीं छोड़ा...

Published : Aug 17, 2024, 02:09 PM ISTUpdated : Aug 17, 2024, 02:42 PM IST
 sirohi

सार

राजस्थान के सिरोही जिले में 65 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। दो शराबियों ने महिला के घर में घुसकर पहले लूटपाट की और फिर उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित आबू रोड क्षेत्र में 65 साल की बुजुर्ग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है और अब रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला इतने सदमे में थी कि दो दिन तक तो घर से ही बाहर नहीं निकल सकी, शुक्रवार को इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की और अब मेडिकल कराया गया है।

आधी रात के बाद आरोपी महिला के  घर घुसे

सर्किल अफसर पुष्पेन्द्र वर्मा ने बताया कि रीको थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में रहने वाली महिला बुधवार देर रात अपने घर में अकेली थी। वह घर में सो रही थी। इस दौरान दो शराबी घर में लूटपाट की नीयत से घुसे। महिला ने विरोध किया तो हाथ पैर बांध दिए। उसके बाद जेवर पूछे, लेकिन महिला ने कहा कि उसके पास जेवर नहीं हैं। इस पर सभी कमरों की तलाशी ली और एक कमरे में रखे संदूक से रूपए निकाल लिए। 

एक ने पीटा तो दो ने बारी-बारी किया रेप

बारह हजार रूपए लूटने के बाद आरोपी जाने लगे, लेकिन इस दौरान महिला के साथ एक आरोपी ने मारपीट कर दी। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही दोनो ने उसे पीटा और उसके साथ गैंगरेप किया। बुजुर्ग महिला के लगभग अचेत होने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। दो दिनों तक इसकी सूचना बुजुर्ग महिला किसी को भी नहीं दे सकी। शुक्रवार को पड़ोसियों ने पता लगाने की कोशिश की तब जाकर मामले का खुलासा हो सका है।

21 साल की लड़की को गैंगरेप के बाद मार डाला

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में रेप के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं ।‌कम उम्र की लड़कियां हो या बुजुर्ग महिलाएं कोई सुरक्षित नहीं है । 5 दिन पहले भी झुंझुनू जिले के खेतड़ी कस्बे में 21 साल की लड़की को गैंगरेप के बाद मार डाला गया था। उसके सर में ईट मारी थी और उसका चेहरा बिगाड़ दिया गया था । इस मामले में पुलिस में एक आरोपी को पकड़ा है , लेकिन लड़की को न्याय दिलाने के लिए परिवार और समाज की जंग जारी है।

यह भी पढ़ें-पिता ने 13 साल की बेटी को किया प्रग्नेंट, दरिंदा मासूम के साथ रोज करता था हद पार

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी