सार
पाली. खबर राजस्थान के छोटे से शहर पाली से है। जिस पिता पर अपनी बेटी की सुरक्षा का जिम्मा था, उसी पिता ने बेटी के साथ हैवानियत की,वह भी एक नहीं कई बार...। दरिंददे बाप ने कई बार रेप किया जिसके कारण नाबालिग गर्भवती हो गई। जब आरोपी ने उसे बयान बदलने के लिए मजबूर किया तो मासूम ने बयान भी बदल लिए। लेकिन पुलिस ने डीएन जांच कराकर रिपोर्ट को मजबूत कर दिया और अब कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है। बता दें कि जिले की पोक्सो कोर्ट के विशिष्ठ न्यायाधीश सचिन गुप्ता ने अभियुक्त सुगनाराम जाट के लिए यह सजा का फैसला सुनाया है। अब आरोपी अंतिम सांस तक जेल में रहेगा।
पाली में पिछले अगस्त को सामने आया था मामला
दरअसल, पाली शहर में एक किराये के कमरे में रहने वाली 13 साल की बच्ची को पिछले साल अगस्त के महीने में सरकारी अस्पताल लाया गया था। वह बार बार पेट दर्द की शिकायत कर रही थी। जांच में पता चला कि वह गर्भवती है। अस्पताल से पुलिस को फोन किया और पुलिस ने बच्ची को सखी सेंटर में भर्ती कराया। वहां काउंसलिंग करने पर पता चला कि पिता ने उसके साथ रेप किया है। मां को बताने पर हत्या करने की धमकी दी है। मासूम ने किसी को नहीं बताया लेकिन बाद में मामला थाने तक पहुंचा।
पीड़िता ने मां के कहने पर बदल लिया था बयान
बच्ची के बयान के बाद उसके पिता सुगानाराम को अरेस्ट कर लिया गया। लेकिन इस बीच बच्ची ने अपनी मां के कहने पर बयान बदल दिए और पिता को बचाने की कोशिश की। हांलाकि पुलिस ने पहले ही बच्ची का डीएनए टेस्ट करा लिया था और इसी रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया। कई गवाहों के बयान के बाद अब एक साल में ही कोर्ट ने इस पर फैसला दे दिया है।
यह भी पढ़ें-MP-राजस्थान में सभी हॉस्पिटल बंद, देश के डॉक्टरों ने कोलकाता केस पर रखी यह मांग