सार
जयपुर/भोपाल, कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप कर हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के विरोध में पिछले कई दिनों से देशभर में विरोध जताया जा रहा है। अब इस घटना के विरोध में आज राजस्थन-मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। जहां सरकारी अस्पतालों के अलावा अब निजी हॉस्पिटल की ओपीडी बंद रखी है। हालांकि अस्पताल में इमरजेंसी सुविधा चालू है।
भोपाल के यह बड़े अस्पताल रहेंगे आज बंद
1. नेशनल हॉस्पिटल
2. हजेला हॉस्पिटल
3. अक्षय हार्ट हॉस्पिटल
4. सिद्दांता रेडक्रास हॉस्पिटल
5. गेस्ट्रो केयर हॉस्पिटल
6. चिरायु अस्पताल
7. अन्य प्राइवेट अस्पताल
जयपुर-जोधपुर के अस्पताल रहेंगे बंद
1.एसएमएस अस्पताल जयपुर
2. फोर्टिज हॉस्पिटल
3, सोनी मणिपाल
4. जेकेलोन अस्पताल
5. महात्मा गांधी जोधपुर
6. महाराणा भूपाल उदयपुर
8. इनके अलावा और भी कई अस्पताल बंद रहेंगे।
देशभर में करोड़ों लोगों को होगी परेशानी
बता दें कि इमरजेंसी केस के अलावा वह और भी किसी केस को हैंडल नहीं करेंगे। अस्पतालों में ओपीडी बंद होने के चलते मरीजों को खासी परेशानी होने वाली है। बारिश थमने के बाद मौसमी बीमारियां भी बढ़ चुकी है। लेकिन समय पर इलाज न मिलने के चलते समस्या बढ़ सकती है। हो सकता है कि कई ऑपरेशन भी आज टाले जाए। वहीं यदि यह हड़ताल लंबी चलती है तो प्रदेश में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जानिए क्या है देशभर के डॉक्टरों की मांग
वहीं इस पूरे मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि जब तक मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करके फांसी की सजा नहीं दी जाती तब तक वह काम पर नहीं आएंगे। वही आज से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अन्य डॉक्टर्स के संगठन समर्थन में है। डॉक्टरों ने सरकार से कहा है कि सरकार मरीजों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे जिससे कि कोई परेशानी नहीं हो।