राजस्थान के जयपुर से चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां दुकानदार खाना खाने में इतना मगन रहा कि उसे पीछे लुट रहे गल्ले की भनक ही नहीं लगी। सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में यह घटनाक्रम सामने आया है। शराब की दुकान पर बैठा एक सेल्समैन दिनदहाड़े अपना गल्ला लुटा बैठा। वह खाना खाने में इतना मगन हो गया कि उसे पता ही नहीं चला कि पूरा का पूरा गल्ला चुरा कर ले गया। इस गले में हजारों रुपए बताए गए हैं । अब इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर को तलाश कर रही है।