
जयपुर. राजस्थान की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर आज चुनाव हो रहा है। इस सीट पर तब इसलिए चुनाव नहीं हो पाया था। क्योंकि कांग्रेस के उम्मीद्वार गुरमीत सिंह कूनर का निधन 15 नवंबर को गया था। इस कारण यहां चुनाव स्थगित कर दिया था। ऐसे में राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुए थे। अब एक सीट पर आज चुनाव हो रहा है। जिसका रिजल्ट 8 जनवरी को आएगा।
शाम 6 बजे तक होगा मतदान
श्री करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया। जो शाम 6 बजे तक चलेगा। भीषण ठंड और कोहरे के कारण सुबह के समय मतदाता की संख्या कम नजर आ रही है। उम्मीद है कि दोपहर तक मतदाताओं की लाइन लगने लगेगी। यहां भाजपा से सुरेंद्र पाल सिंह टीटी और कांग्रेस से रूपिंदर कूनर आमने सामने हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी का निधन
इस सीट पर पहले ही चुनाव हो जाता। लेकिन कांगेस के टिकट पर चुनाव मैदान में खड़े गुरमीत सिंह कूनर का 15 नवंबर को एम्स दिल्ली में निधन हो गया था। इस कारण चुनाव आयोग ने इस सीट पर मतदान को स्थगित कर दिया था। क्योंकि अचानक दूसरे उम्मीद्वार को खड़ा करने सहित अन्य प्रक्रिया करना संभव नहीं था। इस कारण इस सीट पर आज मतदान हो रहा है। यहां से कांग्रेस ने गुरमीत सिंह के बेटे रूपिंदर कूनर को टिकट दिया है।
चुनाव जीतने से पहले राज्यमंत्री बने सुरेंद्र पाल
राजस्थान की भजनलाल सरकार में सुरेंद्र पाल सिंह टीटी राज्यमंत्री बन गए हैं। उन्हें राज्यपाल द्वारा स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ दिलाई गई थी। चूंकि इस सीट पर चुनाव ही नहीं हुआ था। ऐसे में विधायक बनने से पहले सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के मंत्री बनने से हर कोई हैरान था। अब वे इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि कांग्रेस कमेटी ने मांग की थी कि उन्हें राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता खंड 32 का उल्लंघन होने के कारण उन्हें चुनाव लड़ने के आयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।