73 KG चांदी-लाखों का सोना और 26 करोड़ कैश, 30 दिन में इस मंदिर में आया इतना दान

Published : Jun 01, 2025, 03:56 PM IST
shri sanwariya seth mandir

सार

shri sanwariya seth mandir record donation : चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों ने मई महीने में 26 करोड़ से ज़्यादा नकद, किलो भर सोना-चांदी चढ़ाया। ऑनलाइन दान भी 6 करोड़ के पार।

shri sanwariya seth mandir donation : चित्तौड़गढ़ मेवाड़ के आराध्य देव सांवलिया सेठ के भक्तों की श्रद्धा ने एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। मई महीने में मंदिर के दानपात्रों की पांच चरणों में हुई गणना के अनुसार भक्तों ने 26 करोड़ 48 लाख 496 रुपये से अधिक का दान अर्पित किया। अंतिम दिन की गणना में ही 5 लाख 38 हजार 496 रुपये प्राप्त हुए।

सांवलिया सेठ को भक्तों ने क्या क्या चढ़ाया

सांवलियाजी मंदिर समिति द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार इस बार दानपात्र से 388 ग्राम सोना और 57 किलो 700 ग्राम चांदी निकली है। वहीं, मंदिर के डिजिटल भेंट कक्ष यानी ऑनलाइन और मनीऑर्डर के माध्यम से भी 6 करोड़ 29 लाख रुपये जमा हुए हैं। भक्ति की भावनाएं यहीं नहीं रुकीं। ऑनलाइन भेंट कक्ष में भक्तों ने 239 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना, साथ ही 73 किलो 260 ग्राम चांदी भी भेजी है। यह दर्शाता है कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु न सिर्फ प्रत्यक्ष रूप से, बल्कि डिजिटल माध्यमों से भी अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं।

इस वजह से सांवलिया सेठ को ज्यादा चढ़ावा आता है?

सांवलिया सेठ मंदिर की ख्याति दिन-ब-दिन बढ़ रही है और दान में हो रही यह वृद्धि इसकी जीवंत मिसाल है। भक्तों का मानना है कि सांवलिया सेठ मनोकामना पूर्ण करते हैं और इसी विश्वास के साथ लोग अपनी श्रद्धा रूपी पूंजी यहां अर्पित करते हैं। मंदिर समिति का कहना है कि अभी भी वेबेल मशीन व सिक्कों की गणना चल रही है और जल्द ही उसका अंतिम डेटा भी जारी किया जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद