लव मैरिज का दुखद अंतः हिंदू दामाद पत्नी को लेने गया ससुराल, वाइफ तो मिली नहीं बदले में मिली तो खौफनाक मौत

राजस्थान के सीकर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एमपी की रहने वाली समुदाय विशेष की लड़की से शादी करने वाले सीकर शहर युवक को उसके ससुराल वालों ने खौफनाक मौत दे दी। लव मैरिज के बाद मायके गई पत्नी को लेने गया था मृतक पति।

सीकर (sikar news). राजस्थान के सीकर शहर में रहने वाले एक युवक की एमपी के खंडवा जिले में हत्या कर दी गई। उसके ससुर, साले और परिवार के अन्य लोगों ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। उसका गुनाह इतना सा था उसने दूसरे धर्म की लड़की से शादी की थी, हालांकि लड़की बालिक थी। वह अपने पति के साथ रहना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

टाइल्स लगाने गया था तभी हुई अमरीन से मुलाकात

Latest Videos

दरअसल सीकर जिले का रहने वाला राजेंद्र कुमार सैनी, टाइल्स लगाने का काम करता था। साल 2021 जनवरी में वह टाइल लगाने के काम से ही एमपी के खंडवा जिले में गया था। वहां पर उसकी पहचान 20 साल की अमरीन से हुई। उसके बाद दोनों ने भाग कर शादी कर ली और अमरीन राजेंद्र के साथ सीकर आकर रहने लगी। उसके बाद दोनों कुछ समय जयपुर भी रहे।

खंडवा की लड़की सीकर में मिली

उधर अमरीन के माता पिता ने उसकी मिसिंग कंप्लेंट खंडवा जिले के सिंगोद थाने में दी। पुलिस ने साल 2022 जनवरी में अमरीन को राजस्थान से बरामद कर लिया। कोर्ट में उसने बयान दिया कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, वह 21 साल की हो चुकी थी। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने उसे अपने पति के साथ भेज दिया ।

लड़की को मायके बुलाया फिर कर लिया कैद

राजेंद्र के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन सब सही रहा लेकिन बाद में अमरीन के माता-पिता ने उससे बातचीत करना शुरू कर दिया। पिछले साल अमरीन को उसके माता-पिता ने एक बार मिलने बुलाया, लेकिन उसके बाद वापस नहीं भेजा। राजेंद्र के परिजनों का आरोप है कि पिछले चार-पांच महीने के दौरान राजेंद्र अपनी पत्नी अमरीन को लेने तीन बार गया। पहले दो बार गया तो उसके ससुर और साले ने उसे मारपीट कर भगा दिया।

ससुराल पहुंचते ही लोगों ने बुरी तरह पीट दिया

उसके बाद फिर 13 मई को वह अपने ससुराल गया और अमरीन को ले जाने की कोशिश की लेकिन इस बार भी उसके साथ ससुर, साले और परिवार के अन्य लोगों ने राजेंद्र को बुरी तरह पीट दिया। राजेंद्र ने 13 मई को ही सो नंबर पर फोन किया, उसके बाद पुलिस ने उसकी मदद की और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां कुछ देर इलाज करने के बाद उसे रवाना कर दिया गया। लेकिन 15 मई को उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां 16 मई को उसकी मौत हो गई।

पीड़ित परिवार से ससुराल वालों पर दर्ज कराया केस

पुलिस की सूचना के बाद सीकर राजेंद्र के परिवार के लोग खंडवा पहुंचे। उन्होंने अमरीन के पिता मुमताज, मां मुन्नी बाई और साले सलमान समेत अन्य लोगों पर राजेंद्र की हत्या का आरोप लगाया है। सिंगोद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इसी आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। राजेंद्र के परिवार के लोगों का कहना है कि जब उससे लव मैरिज की थी, उसके बाद परिवार के डर के कारण उसे सीकर छोड़ दिया था और वह एवं उसकी पत्नी जयपुर में किराए के कमरे में रह रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna