दोस्तों के साथ खाना खाकर टहलने निकला था छात्र, जंगली हाथी ने सूंड में लपेट ऐसा पटका कि चकनाचूर हुई हड्डियां

जंगली पक्षियों पर रिसर्च करने तमिलनाडु गए राजस्थान के एक छात्र के साथ दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें उसकी जान चली गई है। वह डिनर करने के बाद दोस्तों के साथ घूमने के दौरान एक जंगली हाथी ने हमला कर युवक को अपनी सूंड में लपेट सड़क में पटक दिया था।

 

जयपुर (jaipur news).राजस्थान के रहने वाले एक छात्र की तमिलनाडु के कोयंबटूर में दर्दनाक मौत हो गई। अपने दोस्तों के साथ खाना खाकर निकला छात्र अचानक जंगली हाथी के सामने आ गया। हाथी ने छात्र पर हमला कर दिया। उसके पीछे दौड़ कर उसे सूंड में लपेटा और सड़क पर जोर से दे मारा। उसके साथी उसे बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे कुछ नहीं कर सके। इलाज के दौरान बुधवार के दिन छात्र की मौत हो गई। छात्र राजस्थान का रहने वाला था और वह कोयंबटूर में स्थित सलीम अली बर्ड रिसर्च सेंटर में शोध कर रहा था। उसका नाम विशाल था ।

जंगली हाथी ने सूंड में लपेट पटका, चूर चूर हुई हड्डियां

Latest Videos

विशाल के साथियों ने पुलिस को बताया कि जंगल के नजदीक से वे लोग गुजर रहे थे। कल शाम खाना खाने के बाद वे लोग जंगल के नजदीक टहलने का सोचा था। अचानक सामने से एक जंगली हाथी आता हुआ दिखाई दिया। सभी लोगों ने उसे रास्ता दे दिया था और सभी साइड में हो गए थे। लेकिन विशाल सबसे आगे था। जंगली हाथी ने अचानक विशाल पर हमला करने की कोशिश की। विशाल भागा लेकिन हाथी ने उसका पीछा किया और उसे सूंड में उठाकर जोर से सड़क पर दे मारा। विशाल के शरीर की हड्डियां टूट गई। उसके बाद जंगली हाथी ने अन्य साथियों पर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन सभी ने भागकर जान बचाई।

जंगली पक्षियों पर कर रहा था रिसर्च

विशाल को तुरंत कोयंबटूर के नजदीक ही स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार के दिन इलाज के दौरान विशाल की जान चली गई। वह राजस्थान का रहने वाला था और कुछ महीनों से रिसर्च सेंटर में जंगली पक्षियों पर शोध कर रहा था । अक्सर वे लोग जंगल में जाते थे और पक्षियों के पिक्चर्स लेते थे। साथ ही पक्षियों पर नजर रखे थे । उनके हर मूवमेंट को कैद करते थे । पहले भी जंगली हाथियों से सामना हुआ, लेकिन कभी किसी ने हमला नहीं किया। कल रात जंगली हाथी जैसे ही सामने आया वह गुस्से में आ गया और उसने हमला कर दिया। जिसमें युवक गंभीर घायल हो गया था। फिलहाल उसका शव अभी तमिलनाडु में ही है। रिसर्च सेंटर से विशाल का शव गुरुवार तक राजस्थान के लिए भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़े- 30 साल के आदमी को दौड़ा-दौड़ाकर हाथी ने कुचला, असम से सामने आया शॉकिंग वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM