एक गलती कर बैठा वो शख्स और बेकसूर मां-बेटे की हो गई मौत, पलभर में सब चकनाचूर हो गया

राजस्थान के अलवर शहर में दर्दनाक हादसा हुआ। ड्राइवर की नींद की झपकी के चलते 100 किमी की रफ्तार से चल रही कार पुलिया से टकराकर चकनाचूर हो गई। दर्दनाक हादसे में मां बेटे की जान चली गई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

अलवर (alwar news). राजस्थान के अलवर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक कार ड्राइवर को नींद की झपकी लेना इतना भारी पड़ गया कि कार 100 की स्पीड से ज्यादा रफ्तार से दौड़ती हुई पुलिया के किनारे जा टकराई और फिर नीचे खाई की तरफ लटक गई। हादसे ने मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

पुलिया से टकराते ही चकनाचूर हुई कार

Latest Videos

दर्दनाक सड़क हादसा अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाने के मौजपुर के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना भीषण था कि पहले तो एक जोरदार धमाका हुआ और फिर कार पुलिया के नीचे लटकती हुई दिखाई दी। ऐसे में उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार को ऊपर की तरफ लिया और बाकी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दरअसल ड्राइवर को नींद की झपकी आने से पूरा हादसा हुआ जहां कार अपनी लेन से दूसरी तरफ आ गई। और फिर पुलिया से टकरा कर नीचे की तरफ लटक गई। हादसे में 45 वर्षीय रशीदा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बेटे हाफिज ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।

बेकसूर मां बेटे की गई जान, हादसे के बाद मची चीख पुकार

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार के नीचे लटकने के बाद एक तरफ जहां उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान कार में सवार लोग जोर जोर से चिल्ला कर मदद मांग रहे थे। हालांकि हादसे में गनीमत रही कि कोई भी कार से नीचे नहीं गिरा। वरना उसकी नीचे गिरने से मौत भी हो सकती थी। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से कार की स्थिति लग रही है उस आधार पर यह कहा जा सकता है कि कार की स्पीड करीब सौ से डेढ़ सौ के बीच रही हो।

ऐसे हादसे होने का एक मुख्य कारण यह है कि लंबे सफर के दौरान ड्राइवर रात के समय गाड़ी ड्राइव करते हैं। जिनको कई बार नींद की झपकी आ जाती है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो राजस्थान में हर साल करीब 100-150 मौत होती है जिनमें ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हादसा होता है।

इसे भी पढ़ें- बाड़मेर में रोड एक्सीडेंट की दिल दहलाने वाली तस्वीर, टक्कर के बाद 2 ट्रेलर में लगी भीषण आग, 3 जिंदा जले, एक ने कूदकर बचाई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना