
सीकर (sikar news). राजस्थान के सीकर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सास ने अपनी ही बहू के बाल काट दिए। इतना ही नहीं बकायदा इसका वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शुक्रवार के दिन पीड़ित महिला और उसकी मां ने सीकर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन भी दिया है। और उचित कार्रवाई की मांग की है।
सीकर में बहू के साथ सास और अन्य महिलाओं ने की मारपीट
मामला सीकर के लोसल इलाके का हैं। यहां नागौर की रहने वाली एक महिला का ससुराल है। 8 जून की दोपहर के समय महिला की सास और अन्य महिलाओं ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर इसके बाद उसके कहती से बाल काट दिए। महिला के बाल काटते हुए का वीडियो भी बनाया गया और इसे व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल भी किया गया।
वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई राजस्थान पुलिस
वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। जहां दोनों की ओर से कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई। सास ने कहा कि वह अपनी बहू को अपने साथ रख लेगी। और बहू ने भी कहा कि वह अपनी सास के पास ही रहेगी। मामले में पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष को भी अवगत करवाया लेकिन वह थाने पहुंचे ही नहीं।
पीड़िता और उसकी मां ने RPS अफसर से की जांच की मांग
जिसके बाद आज पीड़ित महिला और उसकी मां ने कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि मामले की जांच आरपीएस लेवल के अधिकारी से करवाई जाए। हालांकि मामले में स्थानीय पुलिस पर भी आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरी स्थिति का पता चल सकेगा। हालांकि मामले में संबंधित थाना अधिकारी का कहना है कि जो भी रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।
इसे भी पढ़ें- ससुर ने बहू को डंडों से पीटा, बाल पकड़कर घसीटा, दादा से मां के लिए रहम की भीख मांगते रहे मासूम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।