राजस्थान में सास का शर्मनाक कामः बहू के बाल काटे वीडियो बनाया और कर दिया वायरल, परिजन RPS जांच की दी शिकायत

राजस्थान के सीकर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पारिवारिक विवाद में सास ने अपनी बहू के बाल काट दिए इतना ही नहीं उसने इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल। पता चलते ही पीड़िता की मां ने आरपीएस अफसर से की जांच की मांग।

सीकर (sikar news). राजस्थान के सीकर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सास ने अपनी ही बहू के बाल काट दिए। इतना ही नहीं बकायदा इसका वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शुक्रवार के दिन पीड़ित महिला और उसकी मां ने सीकर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन भी दिया है। और उचित कार्रवाई की मांग की है।

सीकर में बहू के साथ सास और अन्य महिलाओं ने की मारपीट

Latest Videos

मामला सीकर के लोसल इलाके का हैं। यहां नागौर की रहने वाली एक महिला का ससुराल है। 8 जून की दोपहर के समय महिला की सास और अन्य महिलाओं ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर इसके बाद उसके कहती से बाल काट दिए। महिला के बाल काटते हुए का वीडियो भी बनाया गया और इसे व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल भी किया गया।

वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई राजस्थान पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। जहां दोनों की ओर से कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई। सास ने कहा कि वह अपनी बहू को अपने साथ रख लेगी। और बहू ने भी कहा कि वह अपनी सास के पास ही रहेगी। मामले में पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष को भी अवगत करवाया लेकिन वह थाने पहुंचे ही नहीं।

पीड़िता और उसकी मां ने RPS अफसर से की जांच की मांग

जिसके बाद आज पीड़ित महिला और उसकी मां ने कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि मामले की जांच आरपीएस लेवल के अधिकारी से करवाई जाए। हालांकि मामले में स्थानीय पुलिस पर भी आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरी स्थिति का पता चल सकेगा। हालांकि मामले में संबंधित थाना अधिकारी का कहना है कि जो भी रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।

इसे भी पढ़ें- ससुर ने बहू को डंडों से पीटा, बाल पकड़कर घसीटा, दादा से मां के लिए रहम की भीख मांगते रहे मासूम

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ