खाटूश्याम मंदिर ही नहीं, बल्कि सीकर में छिपे राजस्थान के और भी गहरे राज, Photo
राजस्थान के सीकर जिले को खाटूश्याम मंदिर के लिए जाना जाता है, लेकिन यहाँ और भी बहुत कुछ है। प्रदेश की दूसरी सबसे ऊंची चोटी, हर्ष पर्वत से लेकर ऐतिहासिक किलों और महलों तक, सीकर इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है।