Harsh Parvat Accident में सीकर के हर्ष पर्वत पर रविवार रात 250 फीट गहरी खाई में कार गिरने से महिला और युवक की मौत हो गई, एक युवती गंभीर घायल है। हादसा वॉच टावर के पास हुआ, कार का नियंत्रण खो गया, इलाके में दहशत है। बचाव अभियान जारी है।
Sikar Accident News :राजस्थान के सीकर जिले के मशहूर पर्यटन स्थल हर्ष पर्वत पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां घूमने आए युवाओं की स्कोडा कार बेकाबू होकर करीब 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार में मौजूद एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा स्पीड और लापरवाही के चलते हुआ है।
सीकर में वॉच टावर के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, घटना हर्ष पर्वत के वॉच टावर के नजदीक आंतरी नाला के पास हुई। यहां सड़क का घुमावदार हिस्सा बेहद खतरनाक माना जाता है। देर रात करीब 9:30 बजे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
युवती की पहचान प्रीति (27) के रूप में हुई है। वह जयपुर में नौकरी करती है और फिलहाल गंभीर हालत में सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती है। प्रीति ने अस्पताल स्टाफ को बताया कि हादसा अचानक हुआ और उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।
सीकर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही जीणमाता थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई। अंधेरा और खाई की गहराई के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल रहा। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।
पर्यटकों की भीड़ और खतरनाक मोड़
सीकर का हर्ष पर्वत समुद्र तल से लगभग 3100 फीट ऊंचाई पर स्थित है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्वत पर जाने वाली सड़क पर कई खतरनाक मोड़ हैं, जहां हादसों की आशंका बनी रहती है। प्रशासन को सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की जरूरत है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों में दहशत का माहौल है। लोग हादसे की तस्वीरें देखकर सिहर उठे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।